7 हजार में मिल रहा 32 Inch Smart LED TV! आज ही करें खरीदारी
Feb 5, 2023, 16:11 IST
Dainik Haryana News : 32 Inch Smart LED TV Offer : इस सीजन अगर आप भी स्मार्ट Smart LED TV को लेने का प्लान बना रहे हैं और आप किसी डिसकाउंट का इंतजार कर रहे हैं तो आज आपका ये इंतजार पूरा हुआ। जी हां.. आपको बता दें कि 32 इंच का Smart LED TV आपको महज ही 7 हजार में मिल रहा है। अगर आपके घर में ये 32 इंच को Smart LED TV आ जाता है तो मानो आपका घर किसी सिनेमा से कम नहीं होगा और आप इसमें फिल्म, गेम आदि कई चीजों को देख सकते हैं और उसका अलग ही मजा आता है। बता दें ये डिसकाउंट आपको अमेजन पर मिल रहा है। Read Also: Voter ID में आपका नाम भी हो गया है गलत, ऐसे करें घर बैठे ठीक जानें टीवी की डिटेल्स : Read Also: 10 हजार में मिल रहा iphone12! लूट लो मौका दरअसल, जिस Smart LED TV की हम बात कर रहे हैं वह स्काईवॉल का 32 इंच का एचडी रेडी Smart LED TV है। इस टीवी को 3.5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है और साइट पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट चल रहा है। वैसे तो इस टीवी की कीमत 10 हजार रूपये है लेकिन आप इसे 358 की नो कॉस्ट EMI पर ले सकते हैं। और साइट पर अब इसे 7499 में आपको दिया जाएगा। खास बात ये है कि यह टीवी फ्रेमलेस एलईडी होने के बाद भी इसकी कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। वैसे तो इसकी असली कीमत 19,125 रूपये है लेकिन कंपनी की और से इस टीवी पर 61 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आपको ये दमदार टीवी 7499 रूपये में मिल रहा है। टीवी की फाचर्स की बात की जाए तो इसमें 30 वॉट के स्पीर्क और 1GB Ramऔ 8 GB स्टोरेज, वाईफाई कनेक्टिविटी, क्वॉड कोर प्रोसेसर शामिल है.