35 item Will Be Expensive : 2 दिन बाद महंगी हो जाएंगी ये 35 चीजें, चेक करें लिस्ट
Jan 30, 2023, 09:17 IST
Dainik Haryana News : Items Will Be Expensive : जैसा की आप जानते हैं नए साल यानी 2023 24 का बजट 2 दिन बाद जारी होने जा रहा है। बजट के साथ ही लोगों को उम्मीद है कि उनकी कुछ मांगें भी पूरी होने जा रही है। लंबे समय में टैक्स स्लैब(Income Tax Slab) में कोइ बदलाव ना होने के कारण आमजन को उम्मीद है कि इस बार के बजट में टैक्स में बदलाव के साथ नया टैक्स स्लैब जारी होगा और जिससे लोगों को राहत मिलेगी। Read Also: Government Scheme : 20 रूपये में सरकार दे रही 2 लाख का फायदा! जानें पूरी डिटेल 35 चीजों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की और एक 35 चीजों की एक ऐसी लिस्ट को तैयार किया गया है जिस पर सीमा शुल्क को बढ़ा दिया जाएगा। बजट के साथ ही इन आइटम में बढ़ोतरी कर दी जाएगी इनमें शमिल हैं जैसे, हेलीकॉप्टर प्रइवेट जेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम( electronic items) आदि। इन सभी चीजों के रेट 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बता दिए जाऐंगे। Read Also: Government Scheme : जीरो बैलेंस पर सरकार दे रही 50 हजार रूपये! आज ही करें आवेदन जानें आमजन पर क्या पड़ेगा असर : अब सवाल ये आता है कि नए बजट से भारत के लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है। टैक्स में सीमा शुल्क में बढ़ोतरी होने के बाद इंपोर्ट होने वाली चीजें जैसे, टीवी(TV), मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चीजें( electronic items), सोने आदि पर इंपोर्ट महंगा हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वा समय में सोने के दामों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।