Dainik Haryana News

5G Smart Phone: 5G फोन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

 
5G Smart Phone: 5G फोन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
5G Smart Phone Update : 4 G  के बाद अब 5 जी स्मार्ट फोन लांच हो चुके हैं। फोन के साथ 5G  नेटवर्क की भी शुरूआत हो चुकी है। आज के दौर में फोन हर किसी के पास मिल जाएगा। बहुत सी कंपनी अपने 5G स्मार्ट फोन को मार्के ट में ला चुका है। आज मानों स्मार्ट फोन के बिना जिंदगी सुनी सी लगती है। अगर एक दिन भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है तो हडकंप मच जाता है।     Dainik Haryana News: 5G Phone: आज हम आपको 5G स्मार्ट फोन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतानें जा रहे हैं। अगर आप उनपर ध्यान देंगे तो आप 20 से 50 हजार के नुकसान से बच सकते हैं।   इन बातों को जान आगे आने वाले समय में आपके फोन में कोई दिक्कत नही होगी। तो आइए जानें कौनसी है वो बातें जो आपको 5G फोन खरीदने से पहले ध्यान में रखनी है।  

1. स्मार्ट फोन की रैम की जांच

  कोई भी फोन खरीदने से पहले चाहे किसी भी कंपनी का हो उसकी रैम के बारे में जानना जरूरी है। कम से कम 5G फोन की रैम 8GB या उससे उपर ही होनी चाहिए। इससे कम GB की रैम के 5G फोन आपको कुछ ही महीनों में दिक्कत देनें लगेंगे।   Read Also: Railway News : जानिए, कौन सी हैं इंडिया की सबसे महंगी ट्रेन, लगते हैं इतने पैसे

2. डॉल्बी इंटीगे्रशन साउंड डिवायस है

  आपको 5G फोन लेने से पहले आपको साउंड के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिए। ताकि मनोरंजन विडियो यां गेम खेलते समय आपको साउंड की कोई दिक्कत ना हो।  

3. हाई रेजल्यूशन टच स्क्रीन

  5G फोन खरीदते समय टच स्क्रीन की जानकारी अवशय लेनी चाहिऐ। 5. फोन की स्क्रीन एमोलेड याओएलईडी तो जरूर हो इसके साथ 90 हर्टज स्क्रीन रिफ्रेश रेट से ऊपर के स्मार्ट फोन को ही लेना चाहिए।   Read Also: PM Scheme : गरीब परिवारों की हुई मौज, सरकार ने शुरू की नई योजना

4 . फोन की बैटरी

  20 से 30 हजार रूपये लगाकर 5G स्मार्ट फोन लेने से पहले जान लें की फोन की बैटरी 5000 mAh या इससे ऊपर ही होनी चाहिए। नही तो आगे चलकर आपके लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। 45 वाट या इससे उपर का चार्जर स्पोर्ट होना चाहिए।  

5. डिस्पले हीट सिस्टम की जानकारी

  हीट सिस्टम के बारे में जानकरी लेना बहुत जरूरी है ताकि लंबे समय तक फोन चलाने यां गेम खेलते समय फोन के गर्म होने जैसी समस्या पैदा ना हो। फोन के कुलिंग चैंबर की जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद ही 5G फोन की खरीददारी क रें।   Read Also: Crude Oil की कीमतों में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी

6. ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड स्पोर्ट

  5G फोन खरीदने से पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की फोन ज्यादा से ज्यादा 5G जी स्पोर्ट बैंड करता हो। ताकि आपका फोन किसी भी कंपनी की सिम के बैंड को अच्छे से स्पोर्ट कर सके। ताकि सिम कंपनी दवारा किसी भी बदलाव के करने से आपको दिक्कत का सामना ना करना पड़े।  

सिम कंपनियों के पास कौनसे बैंड हैं।

Airtel: 900 MHz(n8), 1800 MAz(n3), 2100MHz (n1) , 3300 MAz (n78) 26GHz (n258) Jio: 3300 MAz (n78), 700MHz (n28), 26GHz (n258) Idea: 26GHz (n258),3300 MAz (n78)