Dainik Haryana News

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होने जा रही 27 हजार की बढ़ोतरी

 
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होने जा रही 27 हजार की बढ़ोतरी
Dainik Haryana News : DA Hike From 1 March  2023 : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और डीए में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल का दिन आपके लिए बेहद ही मजेदार होने जा रहा है। जी हां.. कल यानी एक मार्च को बढ़े हुए कर्मचारी भत्ते पर मुहर लगने जा रही है और सैलरी में भी मोटा इजाफा देखने को मिल सकता है।     1 मार्च को होगी कैबिनेट की बैठक :   Read Also: IOCL में इन पदों पर निकली भर्ती, आप भी करें आवेदन   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल के दिन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है और डीए में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद डीए 38 प्रतिशत ये बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।   Read Also: Post Office दे रहा पैसा कमाने का सुनहरा मौका कितनी बढेगी सैलरी :       अगर सरकार की और से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है तो हर महीने 720 रूपये से लेकर 2276 रूपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जैसे, किसी कर्मचारी को हर माह 18 हजार रूपये मिलते हैं तो उसको प्रति माह 720 रूपये के हिसाब से साल में 8640 रूपये मिलेंगे। वहीं, अगर हर महीने की सैलरी 56,900 रूपये है तो आपको 2276 रूपये मिलेंगे हर माह। जो साल में 27,312 रूपये बैठते हैं।