DA बढ़ोतरी पर मिली मंजूरी! खुशी से उछले कर्मचारी
Mar 6, 2023, 10:58 IST
Dainik Haryana News : 7th Pay Commission : रंगों का त्योहार होली कल से शुरू हो रहा है और इससे पहले ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के बढ़ने की मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की बैठक में डीए को बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार की और से 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कर्मचारी इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बात को ऐलान वित्त मंत्री होली के बाद करेंगी और इसका ऐलान होते ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। READ ALSO : Business News : आज ही लगाएं अपने खेत में ये पौधा, 20 हजार रूपये लीटर बिकता है तेल दो महीने का मिलने जा रहा एरियर : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 42 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ दो महीने का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा। एक माह का एरियर(ArrearHike ) 720 रूपये होता है ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो दो माह का ऐरियर 1440 रूपये बनेगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। READ MORE : History Of Indian Railway : जानें कब और क्यों भारत में चली ट्रेन? सरकार की और से लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को खुश कर दिया है। ससस के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो पिछले साल महंगाई भत्ते (DA Hike)में 4 फीसदी डीए को बढ़ाने को लेकर बात कही गई थी जिसे अब पूरा कर दिया गया है।