7th Pay Commission : डीए को लेकर बड़ा अपडेट, कर्मचारियों को तगड़ा झटका
Mar 7, 2023, 11:24 IST
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं कर्मचारी काफी दिनों से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं। इस बार कर्मचारी होली के अवसर पर महंगाई भत्ते( dearness allowance) को लेकर उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार भत्ते में सरकार की और से ऐलान किया जा सकता है। लेकिन अभी तक सरकार ने किसी भी तरह का फैैसला नहीं लिया है। आइए खबर में जानते हैं आज की ताजा अपडेट के क्या कह रही सरकार। ममता बनर्जी की बात से नाराज कर्मचारी : READ ALSO : Business Ideas : इन 5 में से शुरू करें एक बिजनेस, लाखों की होगी कमाई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी( Mamata Banerjee) की और से कहा गया है, सरकार की महंगाई भत्ते को बढ़ाने की जितनी क्षमता थी वो बढ़ा दिया गया है। इसके बाद सरकार की और से किसी भी प्रकार के महंगाई भत्ते को बढ़ाने के बारे में ना ही तो कोई विचार है और ना ही उनकी क्षमता रही है। READ MORE : Business Ideas : इन 5 में से शुरू करें एक बिजनेस, लाखों की होगी कमाई मंत्री की इन बातों को सुनकर कर्मचारियों ने विरोध और हड़ताने करने के लिए 10 मार्च को आहवान कर दिया है। उनका कहना है कि हाल ही में बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां पर अभी भी कर्मचारियों को पेंशन दिया जाता है, ऐसे में इस पर ही राज्य का खर्च 20 हजार करोड़ रूपये आ जाता है। हाल ही में सरकार की और से 38 प्रतिशत डीए कर्मचारियों को दिया जा रहा है।