Dainik Haryana News

Latest Update : तुर्किये में 8 हजार लोगों की मौत, मलबे के नीचे दबी सात साल की बच्ची ने 17 घंटे की अपने भाई की रक्षा

 
Latest Update : तुर्किये में 8 हजार लोगों की मौत, मलबे के नीचे दबी सात साल की बच्ची ने 17 घंटे की अपने भाई की रक्षा
Dainik Haryana News : 8 Thousand People Died :जैसा की आप जानते हैं तुर्किये में भुकंप के तांडन ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और बताया जा रहा है कि अब तक 8 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी हैं।     हाल ही में एक सुचना सामने आ रही है और फोटो भी वायरल हो रही है इसे फोटो में एक साल साल की बच्ची अपने छोटे भाई की रक्षा करती नजर आ रही है जिसमें वो अपने भाई की 17 घंटो तक रक्षा करती है। इस तस्वीर ने लोगों को भावुक कर दिया है और लोग हर जगह इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। Read Also: Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए बड़ी सुचना: सरकार ने शुरू की एक और योजना   वहां के लोगों ने लिखा और फोटो को शेयर करते हुए कहते हैं कि एक सात साल की बच्ची मलबे के नीचे दबे होने के बावजूद भी अपने भाई को एक खरांच तक नहीं आने देती है। लोइ इन पोस्ट को हर जगह शेयर कर रहे हैं।     8 हजार लोगों की हुई मौत :   Read Also: Health News : अंगुर के रस में इन चीजों को मिलाकर लगाने से बालों को मिलेगा नया जीवन   आंकड़ों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि अब तक करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार लोग मलबे के नीचे दबे मिल रहे हैं। रिपोर्ट का कहना है कि अभी तक लोगों की मौत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।