Aadhar Card को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान! जान लें वरना हो सकता है नुकसान
Feb 23, 2023, 18:21 IST
Dainik Haryana News : Aadhar Card Latest Update : आधार कार्ड को सरकार ने एक ऐसा महत्वपूर्ण कागजात बना दिया गया है इसके बिना हम सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। अन्य कई काम भी ऐसे हैं जो आधार कार्ड के बिना नहीं किए जा सकते हैं। यह हमारा बेहद ही जरूरी पहचान पत्र बन गया है हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है जिसे आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। Read Also: Bollywood News: सोनू सूद ने एक बार फिर किया ऐसा काम, जिसने लोगों का दिल जीत लिया अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या आ रही है तो उसके लिए आपके एक काम को करना होगा नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। Read Also : DA Hike : 28 फरवरी को सरकार देने जा रही कर्मचरियों को बड़ा तोहफा इसके लिए आपको पास के आधार केंद्र में जाकर इसकी शिकायत करनी होगी। जिसके लिए आपको bhuvan.nrsc.gov.in\aadhaar साइट पर क्लिक करना होगा। आधार कार्ड सभी रूपों में सत्यापन कर सकता है इसके लिए आप QR CODE को आसानी से स्कैन कर सत्यापन कर सकते हैं। उसके लिए आपको #mAadhaarApp या #AadhaarQRScannerApp का प्रयोग करना होगा।