Dainik Haryana News

Aadhar Card में DOB बदलवाने के लिए फोलो करें ये प्रोसेस

 
Aadhar Card  में DOB बदलवाने के लिए फोलो करें ये प्रोसेस
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : जब भी हम अपना आधार कार्ड बनवाते हैं तो उसमें कुछ जरूरी स्टेप होते हैं जो हमें फोलो करने होते हैं। उसको बनवाने के लिए हमें कुछ कागजात को भी जमा कराना होता है लेकिन, कई बार फॉर्म को भरने में गलती हो जाती है और हमारी जन्म तिथि गलत हो जाती है। सरकार की और से आधार कार्ड को एक जरूरी दस्तावेज बना दिया गया है .       जिसके बिना हम किसी भी काम को नहीं कर सकते हैं ना किसी बैंक के काम को कर सकते हैं। अगर सरकार की और से कोई स्कीम चलाई जा रही है तो उसक बिना हम किसी योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं। तो चलिए अगर आपकी भी आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत हो गई तो हम आपको UIDAI द्वारा जारी की गई प्रोसेस को बताने जा रहे हैं जिसके फोलो करने पर आप अपनी जन्म तिथि को ठीक कर सकते हैं।   READ ALSO : Business Tips : 50 रूपये का ये पुराना नोट आपको दिला रहा 57 लाख रूपये! जानें कैसे   फोलो करें ये स्टेप :     सबसे पहले तो आपको आधार नामांकन केंद्र में जाना होगा। वहां पर कुछ दस्तावेज भी आपको लेकर जाने होंगे जो आपने मांगे जाएंगे। जैसे, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि। उसके बाद आपको अपने आधार अपडेट फॉर्म को पुरा करना होगा, और अपनी जन्म तिथि को संदर्भित करें।   READ MORE :Business Tips : 50 रूपये का ये पुराना नोट आपको दिला रहा 57 लाख रूपये! जानें कैसे   उसके बाद जन्म तारीख और फॉर्म का प्रमाण पत्र जमा करें। वहां पर आपकी पहचान के लिए आपकी बायोमेट्रिक्स होगी। उसके बाद आपको PSU की एक रसीद मिलेगी और आप अपने आधार को अपने फोन में देख सकते हैं। इस प्रोेसेस को समय लगभग 90 दिनों का होता है।