Adani Group : दो सीमेंट कारखानों को किया बंद, सरकार ने कही ये बात
Feb 4, 2023, 19:43 IST
Dainik Haryana News : Adani Group : आपको बात दें कि हिमाचल में सरकार ने दो कारखानों को बंद कर दिया है और ट्रक ड्रइवर्स की और से की जा रही हड़ताल से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में दो सीमेंट कारखाने बंद हो चुके है ऐसे में सरकार के पास सीमेंट की पूर्ति के लिए समस्या खड़ी हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू ने जानकारी देते हुए कहा है कि वो सिमेंट की समस्या का समाधान करने के लिए अडाणी ग्रुप से बात करेंगे। हमीरपुर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री का कहना है कि एनआईटी हेलीपैड( NIT Helipad) पर बताया कि अडाणी समूह की बिलासपुर और सोलन में स्थित दो सीमेंट कारखानों से संबद्ध ट्रक संचालकों के संगठन ने संशोधित दरों का प्रस्ताव भेजा है. Read Also: Health Tips : भूने आमरूद खाने से सेहत को मिलते हैं कमाल के फायदे, आप भी जानें बिलासपुर एसीसी(ACC) और सोलन में अंबुजा सीमेंट( Ambuja Cement) के कारखाने पिछले महीने की 14 तारीख से बंद हैं। जो अधिकारी संबंधित हैं उनको मंत्री की और से निर्देश दिया जा रहा है कि बैठक करें। उनका कहना है कि हिमाचल के कर्मचारी चयन आयोग को भी निलंबित वो कर सकते हैं. Read More : Business Ideas : जानें किस महीने में करें लौंग की बुवाई? क्योंकि, आने वाले समय में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले पाए जा सकते हैं और ऐसे में हमीरपुर में स्थित चयन आयोग भ्रष्टाचार कर रहा है जो हमारी सरकार नहीं होने दे सकती है। अडाणी ग्रुप(Adani Group) की और से हाल ही के दिनों में दो सीमेंट कंपनियों में हिस्सेदारी को लेकर हाथ आगे बढ़ाया है। अडाणी गु्रप ने अब एसीसी(ACC) और अंबुजा सीमेंट( Ambuja Cement) कारखानों में अपनी हिस्सेदारी ले ली है।