Dainik Haryana News

Agniveer : युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर रैली भर्ती का विज्ञापन जारी

 
Agniveer : युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर रैली भर्ती का विज्ञापन जारी
Dainik Haryana News : Agniveer Rally Bharti : सरकार की और से युवाओं के लिए एक सुचना जारी की जा रही है जिसमें अग्निवीर रैली भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें जीडी, टेक्निकल, ट्रेड्समेन, र्क्लक,स्टोर कीपर के लिए विज्ञापन को जारी किया गया है जिस आप आवेदन कर सकते हैं।       अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आइए हम खबर में आपके बताने जा रहे हैं कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और क्या इसके लिए आपको कागजात और शर्तें फोलो करनी होंगी। जानने के लिए हमारी खबर को पूरा पढ़ें। 16 2 2023 से भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।   Read Also: Express Way : द्वरका एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने को तैयार, इस दिन पूरा होगा काम कितनी होगी फीस : सामान्य(Gernal), ओबीसी(OBC), ईडब्ल्यूएस,(EWS) एससी(SC), एसटी(ST) के लिए फीस 250 रूपये होगी। अगर आप भर्ती के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप नेट बैंकिग से पैसे का भुगतान कर सकते हैं। कितनी होगी उम्र : इसके लिए न्यूनतम आयु : 17.5 साल अधिकतम आयु : 21 साल     1 10 2002 से 1 4 2006 के बीच में जन्म होना चाहिए।   Read Also: Skin Care : दूध में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये चीज, चांद की तरह चमकेगी स्किन क्या होंगी शर्तें : सबसे पहले आप उस जिले के निवासी हों जहां से आप अवेदन कर रहे हैं। 8वीं, 10वीं और 12वीं क्लास आपकी पास होनी चाहिए। 1.6 किलोमीटर की आपको रेस लगानी होगी जो 5 मिनट 30 सेकेंड की होगी। 60 अकं आपको मिलेंगे। 10 बार पुश अप्स के आपको 40 अंक मिलेेंगे। 9 फीट की खाई होगी।