Dainik Haryana News

Agra Metro : आगरा को मिलने जा रही पहली मेट्रो ट्रेन की सुविधा, यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Agra Metro : आगरा को मिलने जा रही पहली मेट्रो ट्रेन की सुविधा, यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Dainik Haryana News : Agra Metro :  जैसा की आप जानते हैं यूपी सरकार की और से देशवाशियों को सुविधा देने के लिए हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं और वो सफल हो भी रहे हैं। हाल ही में जानकारी मिल रही है कि आगरा में जल्द ही पहली मेट्रो ट्रेन चलने जा रही है जिससे आगरा में रोड पर लगने वाले जाम में कमी आएगी।       सरकार का कहना है कि साल 2024 तक ट्रेने पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है और बताया जा रहा है कि पहला गलियारा ताजा ईस्ट गेट से जाता मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक होगा। योगी जी का कहना है, पहला कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई मेट्रो स्टेशन( Basai Metro Station) और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन साथ तीन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद और तालमहल होंगे।       योगी जी का कहना है कि मेट्रो से पर्यटको को भी आने जाने के लिए मदद मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बताया जा रहा है नोएडा, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद, कानपुर में सेवाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री ने आगरा में 10 से 13 फरवरी तक प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन के मार्ग का भी निरीक्षण किया.       उनका कहना है, मैंने बड़ ही उत्साह से 20 शिखर सम्मेलनों का निरीक्षण किया है जिसे यूपी पूरे उत्साह ये उनकी मेजबानी करेगा। आगरा मेट्रो(Agra Metro) के उप महाप्रबंधक (DGM) और जनसंपर्क अधिकारी (PRO) पंचानन मिश्रा ने कहा, आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का काम पूरा होने के बाद और सफल होने के बाद टनल की और ताजमहल मेट्रो की और जाएगी।       उनका कहना है, टीवीएम का वजन 450 टन और इसकी लंबाई 85 मीटर होगी। टीबीएम हर दिन 10 मीटर तक काम करेगा और दो दिन यह काम नहीं करेगा यानी रविवार और शनिवार को यह काम नहीं करेगा। इस खुदाई का काम करने वाले टीबीएम दो होंगे जिनका नाम यमुना औ गंगा होगा। इस मेट्रों की नींव प्रधानमंत्री ने साल 2020 में ही रख दी थी।