Agricultural Fairs : कृषि मेले में किसानों ने जबरदस्त सब्सिडी पर खरीदे कृषि यंत्र
Feb 15, 2023, 14:02 IST
Dainik Haryana News : A gricultural Fairs 2023 : दोस्तों हमारी सककार किसानों को मदद देने के लिए कई तरह के प्रयास करती है जैसे योजना चलाना, कृषि मेलों को आयोजन करना आदि। हाल ही में 9 से 12 फरवरी तक पटना में कृषि मेले में किसानों ने जोरदार सब्सिडी पर कृषि यंत्रों को खरीदा है। यह एक चार दिवसीय एग्रा बिहर मेला होता है, जो कृषि विभाग( agriculture department) के द्वारा किया जाता है। कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवण कुमार मेले के आखिरी दिन किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए हैं। बिहार में इस मेले का आयोजन 2011 में हुआ था और उसके बाद से ही वहां यह मेला हर साल लगता है, यहां पर किसानों को हर प्रकार के तकनीक के कृषि सयंत्र मिलते हैं और किसान वहां से खरीद सकते हैं। Read Also: Vastu Tips : सुबह उठते ही कर लें ये 4 काम, नहीं होगी धन की कमी 30 हजार किसानों ने उठाया लाभ : आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इस मेले में कृषि यंत्रों( agricultural machinery) के साथ अन्य चीजों का भी प्रदर्शन किया गया जैसे, भूति संरक्षण, उर्वरक आदि। 30 हजार से ज्यादा किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया और 35 जिलों के 17,630 किसानों ने इसका भमण किया। बता दें, इस मेले में 341 किसानों ने अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करवाया है। Read Also: Crude Oil : कच्चे तेल के दामों में एक बार फिर उठा-पटक, चेक करें आज के ताजा रेट वहां सरकार की और से किसानों को फसल से बचे अवशेष को वहीं प्रबंध करने के बारे में जागरूक किया और नई तकनीक के कृषि यंत्रों को अपनाने के बारे में कहा। इस मेले में किसानों से 80 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट पर कृषि यंत्रों को खरीदा।