Agricultural Machinery : 50 प्रतिशत की छूट पर खरीदें कृषि यंत्र, सरकार दे रही मौका
Feb 20, 2023, 09:59 IST
Dainik Haryana News : A gricultural Machinery Discount: हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां पर करोड़ों किसान खेती करते हैं। ऐसे सही और सुलभ खेती करने के लिए किसानों को जुताई, बुवाई करने के लिए कृषि यंत्रों की आवश्कता होती है। लेकिन, आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण किसान इन यंत्रों को नहीं ले पाते हैं। ऐसे में किसानों की मदद करने के लिए सरकार की और से कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। राजस्थान सरकार की और से तकनीक मिशन चलाया जा रहा है और करोड़ों किसान इसका लाभ उठा रहे हैं। नहीं होगी पराली को जलाने की जरूत : Read Also: Earthquake : भूकंप के तांडव के बाद अब, तुर्किये में 2.5 करोड़ लोग बीमार दोस्तों अगर आप इस अनुदान पर कृषि यंत्रों को खरीदते हैं तो आपको पराली को जलाने की जरूत नहीं होगी। क्योंकि, किसानों का कहना है कि हमने रोटावेटर को खरीदा, जिससे पराली को जलाने की बजाए हमने खेत में ही मिला दिया। जिससे खेत को भी खाद मिला और प्रदूषण भी नहीं हुआ। किन किसानों को मिल रही 50 प्रतिशत की छूट : Read Also : PM Yojana : 13वीं किस्त की डेट फिक्स! जानें कम आएंगे खाते में पैसे? जो किसाना अनुसूचित जाति के है, महिला किसान, लघू एवं सिमांत किसानों को इन यंत्रों पर भारी छूट मिल रही है। बाकी के किसानों को सरकार की और से 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसमें वो किसान पोर्टल(Kisan Portal) से किसानों द्वारा इस्तेमाल होने वाले यंत्रों को आसानी से खरीद सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि कृषि तकनीक मिशन के तहत किसानों ने 43 हजार से भी ज्यादा कृषि यंत्रों को खरीदा है और इसमें 91 करोड़ से ज्यादा की छूट का लाभ मिला है। सरकार की और से लक्ष्य बनाया गया है कि किसानों को 250 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा।