DA Hike : 28 फरवरी को सरकार देने जा रही कर्मचरियों को बड़ा तोहफा
Feb 23, 2023, 17:50 IST
Dainik Haryana News : Employee News : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम ही हो सकती है। सरकार की और से सुचना मिल रही है कि 28 फरवरी को AICPI में महंगाई भत्ते के बारे में कोई जानकारी मिल सकती है जिसे 8 फरवरी को लागू किया जा सकता है। इस बार कर्मचारी उम्मीद में हैं कि होली से पहले उनको सरकार एक बड़ा तोहफा यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। कर्मचारियों के दैनिक स्टाइपेंड को के निर्धाण के लिए AICPI के सुचकांक को प्रयोग में लाया गया है जिसमें 88 केंंद्र सुचकांक को शामिल किया गया है। Read Also: PM Yojana की 13वीं किस्त से पहले किसानों को मिली बड़ा सौगात अगर इस बार सरकार कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो महंगाई भत्ता 38 फीसदी से ज्यादा होकर 42 फीसदी हो जाएगा। यानी सैलरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए। Read Also: Haryana News: हरियाणा सरकार ने बजट में दिया हर गांव को बड़ा तोहफा अगर डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो हर माह 18 हजार रूपये सैलरी वालों को सालाना 7380 रूपये मिलेंगे। फिलहाल उनको 6840 रूपये मिल रहे हैं। यानी कर महीने उनकी सैलरी में 900 रूपये जुड़ते हैं। अगर कर्मचारी की सैलरी 56,900 रूपये है तो 41 प्रतिशत के बाद 23,329 रूपये उनकी सैलरी मिलेगी। 38 प्रतिशत अगर डीए है तो 21,622 हर माह उनको सैलरी मिलेगी।