Dainik Haryana News

Amitabh Bachchan Success Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)की जीवन गाथा

 
Amitabh Bachchan Success Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)की जीवन गाथा
Dainik Haryana News: Amitabh Bachchan Life Story: अमिताभ बच्चन को तो बच्चा-बच्चा जानता होगा। भारत में ही नही विदेशों में भी अमिताभ बचचन के चाहने वाले आपको लाखों मिल जाऐंगे। आज हम आपको अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ) के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।     कहां जन्मे, जीवन में कैसे सफलता प्राप्त की। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं।   Read Also: Haryana Update : आजादी के 72 साल बाद, हरियाणा के इस गांव में चली पहली रोडवेज बस   श्री अमिताभ बच्चन जी का जीवन परिचय।     सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी का जन्म 11अक्तूबर 1942 में उतर प्रदेश (UP) के इलाहाबाद( Allahabad) में हुआ। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन ( Harivanshrai Bachchan) जो हिन्दी के मशहूर कवि थे। उनकी माता का नाम तेजी बच्चन है।     अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बचपन का नाम इंकलाब ( Inkalaab) था। बाद में उनका नाम अमिताभ रखा गया। अमिताभ के छोटे भाई का नाम अजिताभ है। अमिताभ बच्चन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।   Read Also: Change Rules : इस महीने कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है ये नुकसान   ऐसे ही नही वो महानायक बने। जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आए। तो शुरू में उन्हे काम नही मिला। अपना गुजारा करने के लिए अमिताभ बच्चन एक रेडियो स्टेशन में नौकरी करने लगे, लेकिन उनकी आवाज मोटी होने की वजह से वहां से निकाल दिया गया।     इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के पास रहने को घर नही था। कई रातें फुटपाथ पर गुजारी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी। उनकी लगन और मेहनत से अमिताभ बच्चन को आखिरकार फिल्मों में काम मिल ही गया। लेकिन यहां भी बदनसीबी ने उनका पिछा नहीं छोड़ा।   Read Also: Jayanthi Chauhan : जानिए, कौन है जयंती चौहान, जिसने ठुकरा दिया 7 हजार करोड़ का बिजनेस   एक के बाद एक लगातार 7 फिल्में फ्लाप हो गई। निराशा होकर जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)घर लौटने ही वाले थे। तो उनकी किस्मत नें एक और मोड़ लिया, और उन्हे प्रकाश मेहरा ( Prakash Mehra) की फिल्म जंजीर ( Janjeer) (1973) मे काम मिल गया। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल दी।     इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक ऊंचाइयों को छूते चले गए। जया बादूरी ( Jaya Baduri)से उनकी शादी हुई। आज अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Karodapati) नामक शो भी चलाते हैं। जिससे वो टीवी की दुनिया में भी राज करते हैं।   Read Also: जानिए, नरेंद्र मोदी जी का जीवन परिचय   अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के बेटे का नाम अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ), बेटी का नाम श्रेता बच्चन( Shreta Bachchan), Wife Jaya Bachchan,बहु का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan), तथा पोती का नाम आराध्या बच्चन( Aaradhya Bachchan) है।     अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का जीवन बड़ा ही संघर्ष पूर्ण रहा है। उनके सफलता इतनी आसानी से नही मिली। आज अमिताभ बच्चन की उम्र 75 साल से भी ज्यादा हो चुकी है। अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ सुखद जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ऐसी है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की संघर्षों से भरी जीवन गाथा।