26,000 के Apple Airpods मिल रहे 1 हजार रूपये में!
Jan 30, 2023, 17:22 IST
Dainik Haryana News : 26,000 के Apple Airpods वैसे तो लोगों को काफी पसंद होते हैं। लेकिन ज्यादा महंगे होने के कारण लोगों का इनका लेने का सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन, सोचिए अगर आपका ये सपना पूरा हो जाता है और आपको येApple Airpods महज 1 हजार रूपये में ही मिल जाते हैं। आइए आज हम आपको एक ऐसी ही सुचना देने जा रहे हैं जिसमें आपको 26 हजार के Apple Airpods 1 हजार रूपये में मिलेंगे। Apple Airpods पूरी दुनिया में फेमस हैं Apple Airpods क्यूपर्टिना स्थित पूरी दुनिया में पेशकश है। Read Also: Supreme Court : जानिए, नाना-नानी की संपत्ति में नाती-नातिन का हिस्सा? Apple Airpods नॉइज कैंसिलेशन, प्रोसेसिंग और शॅर्ट स्टेमें आपको मिलते हैं। वैसे इनकी कीमत की बात की जाए तो ये आपको 26,300 रूपये में मिलते हैं लेकिन फ्पिकार्ट पर आपको ये महज ही 1 हजार रूपये में मिल रहे हैं। आएइ खबर में जानते हैं परा प्रोसेस। Apple Airpodsकी जो ऑफिशियल वेबसाइट है वहां पर आपको आज की डेट में Apple Airpods 26 हजार से भी उपर के मिल रहे हैं लेकिन, फ्पिकार्ट आपको इन पर धमाकेदार छूट दे रहा है। जसे पर आपको 18 हजार रूपये की छूट मिल रही है। और इस छूट के बाद आपको ये Apple Airpods महज ही 1 हजार रूपये में मिलेंगे। Read More : PPF स्कीम में बड़ा बदलाव! सरकार ने दी जानकारी मिल रहा धमाकेदार डिसकाउंट : Apple Airpods की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 26,300 रूपये है लेकिन, फ्पिकार्ट पर आपको ये 18 हजार रूपये की तगड़ी छूट मिल रही है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसके बाद आपको ये 1 हजार रूपये के पड़ेंगे और इन पर आपको 27 प्रतिशत की छूट मिल रही है। एक्सचेंज में आपको ये छूट तभी मिल सकती है जब आपका पहले वाला मॉडल सही होगा और अच्छी कंडीशन में होगा।