ATM मशीन से निकलेंगे सिक्के, जाने लें पूरा प्रोसेस
Feb 9, 2023, 13:27 IST
Dainik Haryana News : ATM Machine : जब भी आप ATM से पैसे निकलवाने के लिए जाते हैं तो हमें नोट ही देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब से ATM में आपको सिक्क भी देखने को मिलेंगे। जी हां.. बता दें, कल के दिन हुई तीन दिवसीय RBI MPC की बैठक के बाद RBI के गर्वनर ने लगातार 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है जिससे उनका मानना है कि महंगाई में कमी देखने को मिलेगी। इसी बीच एक सुचना सामने आ रही है कि सरकार की और से क्यूआर वेंडिग मशीन का पायलेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है जिसमें UPI के जरिए ATM से अब पैसे यानी करेंसी ही नहीं सिक्क भी निकाले जा सकते हैं। गवर्नर की और से जानकारी मिल रही है कि हाल ही में इस पायलेट प्रोजेक्ट को देश के 12 शहरों में ही लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य सिक्क की उपलब्धता को बढ़ाना है। Read Also: PPF में पैसा लगाने से पहले जान लें इसके नुकसान! ऐसे निकालें पैसे : बताया जा रहा है कि आप बड़े ही आसान तरीके से सिक्क को निकाल सकते हैं। आपको ATM मशीन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना है आपके पैसे आपके पास आ जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि आपके ये पैसे आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होगें। Read Also: इन स्टेप से करें PAN Card अप्लाई, बनकर आएगा सीधा घर! रेपो रेट में बढ़ोतरी : गौरवताल है कि RBI के गर्वनर की और से छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है और कुछ लोगों को इस बात से झटका लगा है। आने वाले समय में यात्रियों को भी पपप की सुविधा को शुरू करने के बारे में बात कही गई है। रेपो रेट में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।