Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले आएं यें दमदार SUV
Feb 2, 2023, 15:11 IST
Dainik Hayana News: Auto News: मिल रहे जबरदस्त फीचर्स वैसे तो भारत में सस्ती SUV बहुत देखने को मिल जाती है, लेकिन आज हम आपको कुछ एसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में फिट होंगी। टाटा पंच(Tata Punch) वसे तो बहुत सी SUV हैं लेकिन Tata Punch की बात ही कुछ और है, इसकी किमत 6 लाख से शूरू होती है तथा इसकी किमत 10 लाख तक जाती है। Read Also: World Wetland Day 2023 : जानिए वर्ल्ड वेटलैंड डे का इतिहास और महत्व? , Read Also: Health News: छींक छींक कर हो गये हैं, परेशान तो आजमाएं ये टिप्स तुरंत मिलेगी राहत यह कार भी आपके लिऐ सही रहेगी. महिंद्रा ने KUV100 NXT को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (82PS/115Nm) पावर के साथ लांच किया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. यह ब्लूटूथ और अव कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दीये गये हैं, अगर बात करें इसकी कीमत 6.18 लाख रुपये और 7.92 लाख रुपये एक्स शोरूम है. Nissan Magnite Read Also: Health News: इन चीजों का सेवन करने के बाद, पानी पीने से हो सकती है सेहत खराब अगर बात करें इस कार की तो इसे कंपनि आपको,. इसमें 1-लीटर (72PS और 96Nm) पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS और 160Nm) के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. गियरबॉक्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया गया है. फीचर्स लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग शामिल हैं. अगर बात करें निसान मैग्नाइट की कीमत 5.97 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच है Renault Kiger आपके लिए चौथ SUV रेनो काइगर जिसमेंं कंपनी आपको, (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है. इसमें भी दो इंजन ऑप्शन- 1-लीटर (72PS और 96Nm) पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS और 160Nm) मिलते हैं. गियरबॉक्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया गया है. फीचर्स लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल दिऐ गये है. बात करें इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10.77 लाख रुपये है.