Dainik Haryana News

Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!

 
Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!
Dainik Haryana News: Auto News: भारत में SUV की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। भारत में धमाल मचाने आ रही है। Tata Punch  टक्कर में यह SUV ज्यादा चौड़ी नजर आती है। इस गाड़ी का नाम है।     Nissan Magnite  मे टाटा पंच से ज्यादा फिचर्स तथा स्पेस में बड़ी है। अगर आप भी अपने बजट में SUV के मजे लेना चाहते हैं तो SUV कार आपके लिए सही है। Nissan Magnite 6 लाख से शुरू होकर 10.94 लाख रूपये इसके टोप मोडल की एक्स शोरूम किमत है   Read Also: Post Office की धाकड़ स्कीम, हर माह मिलेंगे इतने पैसे   क्या क्या मिलता है आपको इस SUV के अंदर   बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 100PS और 152NM टॉर्क वाला 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन एक 72PS पावर और 96NM टॉर्क वाला 1.0Lनैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन   Read Also: Business Ideas : टीचर की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, अब कमा रहे 18 लाख रुपये यह कार आपको 5 वेरिएंट में मिलती है, XE, XL, XV executive,XV And XV प्रीमियम     जबकि पेट्रोल (ऑटोमैटिक) 17.7  KMPL  माइलेज देता है। बात करें इसके फीचरस की तो, सिस्टम (Android Auto and Apple CarPlay के साथ), एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर,     एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, एइऊ के साथ अइर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल360-डिग्री कैमरा, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.