2 लाख रूपये की छूट पर Hyundai की इन चार कारों को अभी बना लें अपना
Sep 20, 2023, 12:17 IST
Discount On Car : अगर आप भी कारों पर छूट या डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार आज ही खत्म हो गया है। हुंडई की चार कारों पर बंपर डिकाउंट कंपनी दे रही है। आइए खबर में जानते हैं इन कारों के बारे में। Dainik Haryana News, Car Discount At Diwali 2023(चंडीगढ़): दीपावली आने वाली है और हर साल की तहर कंपनियों ने कारों पर छूट का ऐलान करना शुरू कर दिया है। हुंडई अपनी चार कारों पर दो लाख रूपये का डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन हाल ही में लॉन्च होने वाली तीन कारों पर कंपनी डिस्काउंट नहीं दे रही है। इसके अलावा i10 Nios, Aura, i20, Verna, Alcazar और Kona EV पर कंपनी दो लाख रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा टक्सन और Ioniq 5 पर डिस्काउंट नहीं दिया गया है। READ ALSO :Success Tips : अवध सर की यह बातें सफलता के द्वार खोल देंगी इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट : Grand i10 Nios को लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस पर कंपनी 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 3 हजार रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के मैनुअल ट्रासंमिशन पर 30 हजार रूपये की छूट यानी इस पर आपको टोटल 43 हजार रूपये की छूट मिल रही है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो वह 5.73 लाख रूपये से लेकर 8.51 लाख रूपये है। Hyundai Ora पर भी 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, सबकॉम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर 10 हजार की छूट, सीएनजी वेरिएंट पर 20 हजार की छूट दी जा रही है। टोटल मिलाकर बात की जाए तो इस पर आपको 33 हजार रूपये की छूट मिल रही है। i20 : आई 20 पर कंपनी टोटल 50 हजार रूपये की छूट दे रही है जिसमें 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, डीसीटी वेरिएंट, स्पोर्टज एमटी और 25 से 30 हजार रूपये के अन्य डिस्काउंट मिल रहे हैं। READ MORE :New Launching : 2 महीने में ही 50 हजार लोगों ने बुक कर दी ये धाकड़ SUV, जानें इसकी खासियत Verna, Alcazar, Kona Electric पर 20 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस, कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी पर आपको दो लाख रूपये की छूट दी जा रही है। अगर आप भी इस दीपावली अपने परिवार को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो आज ही इन कारों को खरीद सकते हैं।