Dainik Haryana News

Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है

 
Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है
Call Record: सामने वाला आपकी काल रिकार्ड कर रहा इस छोटी सी जानकारी से पता करें। काल रिकार्ड का पता लगाने के लिए आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान। आज के समय में हर किसी के पास आपको एंड्रायड फोन देखने को मिल ही जाएगा। जितना इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इससे जुड़े खतरों में भी तेजी से बढोतरी हो रही है।   Dainik Haryana News: #This Call is Now Being Recorded: इनका सब चीजों से जीतना फायदा होता है तो नुकसान भी जुड़ा होता है। थोड़ी सी फी दिक्कत होने पर सामने वाला आपकी रिकार्ड कर आपके लिए समस्या पैदा कर देता है। अगर आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और सामने वाला आपकी बात रिकार्ड कर रहा है, तो इन बातों से आप झट से पता लगा सकते हैं कि आपकी बातें रिकार्ड की जा रही हैं। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारे साथ। आज कल जितने भी नए मोबाइल फोन मार्केट में आ रहे हैं, लगभग उनमे से रिकार्डिंग का आपशन ही खत्म कर दिया गया है। यदि कोई बिना आपकी इजाजत के आपकी काल रिकार्ड कर रहा है तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं। Read Also: Vaastu Shaastra: अगर घर के बाहर रखी हैं ये चीजें तो तुरंत हटा दो वरना हो सकते हैं कंगाल! 1. अगर सामने वाला आपकी काल को रिकार्ड करता है तो झट से आपके कानों में एक आवाज पड़ेगी ( This Call is Now Being Recorded) झट से समझ जाना गडबड शुरू हो चुकी है। 2. अगर नंबर एक वाला स्वर नं सुनाई दे तो काल रिकार्ड शुरू होते ही बीप की आवाज सुनाई देगी, यह है दुसरा संकेत। Read Also: Tata IPL 2023: पंजाब पड़ा मुबंई पर भारी 3. आप यदि ये सब सुनाई दे तो आप इससे बचने के लिए तुरंत काल कट करके दौबारा मिला सकते हैं। यां फिर सामने वाले को सिद्धे तौर पर कह सकते हैं, Call Recording बंद किजिए। और इन कुछ मोटी-मोटी बातों का ध्यान रखने से आप काल रिकार्ड के गलत फायदे से बच सकते हैं।