company Tata will increase the prices of all cars: टाटा माटर्स की कारों की कीमता में अगले महीने हो रही बढ़ोतरी
Dainik Haryana News,Tata Motors (New Delhi):टाटा माटर्स के अगले महीने से अपनी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों के दाम में ऐवरेज 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके बाद से नेक्सॉन, पंच, हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी के साथ ही टियागो और ऑल्ट्रोज जैसे हैचबैक और टिगोर जैसी सेडान कारें महंगी हो जाएंगी।
टाटा माटर्स मोटर्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पैसेंजर वाहनों में प्राइस हाइक 1 फरवरी 2024 से प्रभावी होगा। कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए हम यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। आपको बता दें कि नए साल में लगभग सभी कंपनियों की कारों के दाम में बढ़ोतरी की संभावना बताई जा रही थी और इसी कोशिश में पिछले हफ्ते मारूति सुजुकी ने भी अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी कर दी हैं।
टाटा मोटर्स की सभी कारों के दाम देख लें
टाटा माटर्स अलग-अलग सेगमेंट में कई यात्री वाहन बेचती है, जिनमें टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की एक्स शोरूम प्राइस 8.10 लाख रूपये से शुरू होकर 15.50 लाख रूपये तक है। वहीं टाटा नेक्सॉन ईवी(Tata Nexon EV) की एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रूपये से लेकर 19.94 लाख रूपये तक हैं। टाटा माटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच (Tata Punch) की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रूपये से शुरू होकर 10.10 लाख रूपये तक जाती हैं। वहीं, टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रूपये से शुरू होकर 15.49 लाख रूपये तक जाती है।
टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz)की एक्स शोरूम प्राइस 6.60 लाख रूपये से लेकर 10.74 लाख रूपयें तक हैं। वही टाटा हैरियर(Tata Harrier) एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से लेकर 26.44 लाख रुपये तक है। टाटा सफारी (Tata Safari) की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक है। टाटा टियागो (Tata Tiago) की एक्स शोरूम प्राइस 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.20 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये तक है।
Read More: Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना
टाटा टियागों एनआरजी(Tata Tiago NRG) की एक्स शोरूम प्राइस 6.70 लाख से शुरू होकर 8.10 रूपये तक जाती है। टाटा टिगोर (Tata Tigor) की एक्स शोरूम प्राइस 6.30 लाख रूपये से लेकर 8.95 लाख रूपये तक हैं। टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख से शुरू होकर 13.75 लाख रूपये तक हैं।