Dainik Haryana News

Electric Scooter : नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, इन स्कूटरों को दे रहा टक्कर

New Electric Scooter : आज हम आप को एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मार्केट में तहलका मचा रखा हैं। और हर कोई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहता हैं आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 
Electric Scooter : नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, इन स्कूटरों को दे रहा टक्कर

Dainik Haryana News,Launching Electric Scooter (New Delhi): ओला इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में जलवा जारी है और पिछले साल के लास्ट महीने में तो बेंगलुरू बेस्ड (Bengaluru based)इस कंपनी ने गदर काटा है। पिछले महीने में आलो एस 1 सीरीज के 30 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिके और इसके पीछे ओलो एस 1 एक्स की कीमत में कमी सबसे बड़ा कारण रहा है।

Read Also:Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण

दिसंबर 2023 में आलो इलेक्ट्रिक ने टीवीएस (Electric TVS)आईक्यूब, बजाज चेतक और ऐथर 450 एक्स जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, हीरो मोटोकॉर्प समेत और कई कंपनीयों के स्कुटर को बहुत अधिक पिछे छोड़ दिया हैं।


पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदा ओला स्कूटर

दिसंबर 2023 में 30,263 ग्राहकों ने ओला एस1 सीरीज के स्कूटर एस 1 प्रो, एस 1 एयर और एस 1 एक्स खरीदे। दिसंबर 2022 में महज 17,372 लोगों ने आलो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे थे, ऐसे में इसकी बिक्री में सालाना रूप से 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मंथली सेल में मामूली रूप से 1.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।


दूसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर


पिछले महीने टीवीएस के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को 12,244 ग्राहकों ने खरीदा। टीवीएस आईक्यूब की बिक्री में 35 फीसदी की मंथली गिरावट आई है, वहीं सालाना रूप से करीब 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2022 में 9365 लोगों ने टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे थे। वहीं, नवंबर 2023 में करीब 19 हजार लोगों ने यह स्कूटर खरीदे थे। पिछले महीने बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को 10,377 लोगों ने खरीदा, जो कि 220 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

Ather Energy चौथे नंबर पर पहुंची


ऐथर एनर्जी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में बीते दिसंबर 2023 में चौथे नंबर पर रही। ऐथर 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले महीने 6493 ग्राहकों ने खरीदे। इसके बाद ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 2975 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे।

टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प रही, जिसके 1595 इलेक्ट्रिक स्कूटर बीते दिसंबर 2023 में बिके। इसके बाद बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के 1214, ओकिनावा ऑटोटेक के 965 और लेक्ट्रिक्स ईवी प्राइवेट लिमिटेड के 770 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके।


 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत(Ola Electric Scooter Price)


ओला इलेक्ट्रिक भारत में एस 1 सीरीज के कुल 3 स्कूटर बेचती है, जिनके Ola S1 Pro  की एक्स शोरूम प्राइम 1.40 लाख रूपये से लेकर 1.47 लाख रूपये तक है। वहीं Ola S1 Air की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रूपये है।

Read More:http://dainikharyananews.com/auto-technology/auto-news-बाजार-मे-धूम-मचाने-आ-रही-है-मारूति-की-ये-suv-नई/cid13133201.htm

आखिर में Ola S1X  की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रूपये से लेकर 99,999 रूपये तक है। ओलो इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज के साथ ही स्पीड के मामले में भी बहुत अधिक जबरदस्त हैं।