Honda ने बिना बताए लॉन्च कर दी धाकड़ बाइक, नहीं थी कोई जानकारी
Aug 29, 2023, 11:45 IST
New Honda Bike : अगर आप भी कोई नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको होंडा की एक ऐसी दमदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंपनी ने बिना बताए ही लॉन्च कर दी है। आइए खबर में जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर्स. Dainik Haryana News,Honda Hornet 2.0(चंडीगढ): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( Honda Motorcycle & Scooter India) ने ओबीडी2 कंप्लायंट 2023 हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च कर दिया है। बाइक में कमाल की फीचर्स और कीमत भी बेहद कम दी गई है। अगर आप अभी बाइक को लेते हैं तो आपको 1.39 लाख रूपये में मिलेगी। बाइक में नई BS-VI फेज-2 और OBD2 कंप्लायंट इंजन के साथ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। READ ALSO:Breaking : महिला के दिमाग में मिला 3 इंच का किड़ा, कैसे गया अंदर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बाइक के साथ स्पेशल 10 साल की वारंटी पैकेज जिसमें, 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल वैकल्पिक दिया गया है। 2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 नए बॉडी ग्राफिक्स, ऑल-एलईडी लाइट सिस्टम, हेडलैंप, एलईडी(LED) विंकर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैंप), स्प्लिट सीट और टैंक पर चाबी लॉक के साथ आती है. बाइक में शॉर्ट मफलर, 10-स्पोक अलॉय व्हील और एल्यूमीनियम फिनिश वाले फुट पेग्स हैं. 2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में 184.4cc 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2 कंप्लायंट PGM-FI इंजन है. यह इंजन 17.03bhp और 15.9nm जनरेट करने में सक्षम है. OBD2 हॉर्नेट 2.0 कई सेंसर और मॉनिटर कम्पोनेंट्स के साथ आती है. अगर बाइक में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो सेसर्स भी दिए गए हैं जो बाइक के इंस्टूÑमेंट पैनल को चेतावनी देते हैं और अपने आप ही लाइट जलने लगती है। READ MORE :Neeraj Chopra Win Gold Medal: आपके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया, तो चोपड़ा की माँ का जवाब सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना यह मोटरसाइकिल असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है. फ्रंट में गोल्डन अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल लिक्विड-क्रिस्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वोल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और घड़ी जैसी जानकारियां बताता है. 2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डुअल, पेटल डिस्क ब्रेक हैं. मोटरसाइकिल में चौड़े ट्यूबलेस टायर (110 mm आगे और 140 mm पीछे), इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, और साइड स्टैंड इंडिकेटर हैं.