Electric Motorcycle Kratos-R : इलेक्ट्रिक वाहनों का के्रज लगातार मार्केट में बढ़ रहा है। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक बाइक को लेने का प्लान नए साल पर कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी धाकड़ बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका के्रज लोगों मं बढ़ता ही जा रहा है। जानें इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स।
Dainik Haryana News,Electric Motorcycle Kratos-R Price(नई दिल्ली): टॉर्क मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के बारे में ग्राहकों को बताया है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रैटॉस-आर(
Electric Motorcycle Kratos-R Price) पर बंपर ईयर एंड ऑफर्स की घोषणा की है, ऐसे में अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेते हैं तो स्टाइलिश लुक के साथ आपको 32,500 रूपये की छूट भी दी जा रही है। पुणे बेस्ड यह कंपनी पूरे देश में अपने प्रोडक्टस को फैलाने का काम कर रही है और देश के सभी शहरों में इसके शोरूम पर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक बाइक को खरीद सकते हैं।
READ ALSO :Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने अपनी कातिलाना आदाओं से फैंस को किया घायल सिर्फ आज के लिए है छूट:
टॉर्क क्रैटॉस-आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदते हैं तो आपको सिर्फ आज के लिए ही डिस्काउंट दिया जा रहा है और कल से वह बंद हो जाएगा, यानी आपको 32,500 रूपये एक्स्ट्रा लगाने होंगे। कंपनी आपको 22 हजार रूपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है और एक्सक्लूसिव सर्विस बंडल के तौर पर 10,500 रुपये फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेंगे, जिनमें एक्सटेंडेड वॉरंटी, डेटा चार्जेज, पीरियॉडिक सर्विस चार्ज(
periodic service charge) और चार्जपैक शामिल हैं। टॉर्क क्रैटॉस-आर की मौजूदा एक्स शोरूम (Pune) प्राइस 1.67 लाख रुपये से लेकर 1.87 लाख रुपये तक है और इनमें सब्सिडी शामिल हैं। रेंज और स्पीड धांसू
जानें बाइक की फीचर्स :
डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कंपैटिबिलिटी, नैविगेशन, राइडिंग मोड्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रैश अलर्ट और ओटीए अपडेट्स के साथ ही गाइड टू होम लाइट्स भी हैं।बाइक को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे जल्द ही 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सके हैं। बाइक के वजन की बात करें तो वह 140 किलोग्राम दिया गया है जिसके साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर सीबीएस से लैस डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं।
READ MORE :Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने अपनी कातिलाना आदाओं से फैंस को किया घायल आपको बता दें कि टॉर्क क्रैटॉस-आर में 4kw का एक्सियल फ्लक्स मोटर लगा है, जो कि 9 किलोवॉट पावर और 38 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4kwh की लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देती है। टॉप स्पीड की बात करें को इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को महज 3.5 सेकेंड्स में 0-40 kwph स्पीड से चला सकते हैं।आपको बताते चलें, ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी इतनी ज्यादा छूट पर बाइक को दे रही है।