Dainik Haryana News

Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करने जा रही 4 धांसू बाइक, जानें कौन सी होगी सबसे बेस्ट

 
Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करने जा रही 4 धांसू बाइक, जानें कौन सी होगी सबसे बेस्ट
Royal Enfield New Launching : रॉयल एनफील्ड कंपनी काफी धाकड़ और लग्जरी बाइक को लॉन्च करती है जो लोगों को दीवाना बना रही है। जानकारी मिल रही है कि साल 2024 में कंपनी चार बाइक को लॉन्च करने जा रही है जो लोगों को काफी पसंद आने वाली हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,New Launching(ब्यूरो): रॉयल एनफील्ड कंपनी ने साल 2023 में 3 बाइक को लॉन्च किया है और अगले साल एक और बढ़ा दी है। नई हिमालयन में 450 को भी शामिल किया गया है और कुछ ही दिन बाद नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। जो बाइक लॉन्च होने जा रही हैं वो 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक होने जा रही हैं। READ ALSO :Viral News : सबसे कम उम्र की किसान की बेटी ने देश के 8 शूटरों की लिस्ट में बनाई जगह

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650(Royal Enfield Scrambler 650):

Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करने जा रही 4 धांसू बाइक, जानें कौन सी होगी सबसे बेस्ट रॉयल एनफील्ड अगले साल जून-जुलाई के आसपास इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड एक और नई बाइक स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च कर सकती है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी। लुक और फीचर्स में यह मोटरसाइकल बेहद खास होगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350(Royal Enfield Classic Bobber 350):

रॉयल एनफील्ड अगले साल अपनी टॉप सेलिंग बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड एक बॉबर बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसमें लंबे हैंडलबार और स्पोर्ट वाइटवॉल टायर्स देखने को मिलेंगे। इसमें हटाए जा सकने वाली पीलियन सीट लगी होगी। रॉयल एनफील्ड की इस आगामी मोटरसाइकल का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650(Royal Enfield Shotgun 650):

650 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल शॉटगन 650 को इसी महीने अनवील किया गया है और अगले साल जनवरी 2024 में इसकी कीमत का खुलासा हो सकता है। इस पावरफुल बाइक में 648 cc का पैरलल ट्विन 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 46.3 एचपी की पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस मोटरसाइकल की लंबाई 2170 mmहै और सीट हाइट 795 mm है। शॉटगन 650 में राउंड एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील समेत काफी कुछ खास है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी। READ MORE :Lakshmipati Balaji: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाज जिनको लोगों ने अपनी यादों से भुला दिया है

रॉयल एनफील्ड हंटर 450(Royal Enfield Hunter 450):

Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करने जा रही 4 धांसू बाइक, जानें कौन सी होगी सबसे बेस्ट रॉयल एनफील्ड अगले साल सितंबर के आसपास हिमालयन 450 पर बेस्ड एक नई मोटरसाइकल हंटर 450 लॉन्च कर सकती है। इस मोटरसाइकल की लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है। आने वाले समय में इस बाइक के बारे में डिटेल जानकारी आएगी, फिलहाल इतना बता सकते हैं कि हंटर 450 की कीमत करीब ढाई लाख रुपये होगी।