पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, आप भी उठाए मौके का फायदा
Sep 23, 2023, 12:23 IST
Samsung Galaxy S23 Ultra Price : अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं और डिस्काउंट के इंतजार में हैं तो आपका इंतजार आज पूरा हुआ। सेमसंग का फोन आपको बेहद ही सस्ते में कंपनी दे रही है। आइए जानते हैं पहली बार इतना सस्त कैसे मिल रहा ये फोन। Dainik Haryana News,Samsung Galaxy S23 Ultra Features(New Delhi): Samsung Galaxy S23 Ultra पर कंपनी पहली बार तगड़ी डिस्काउंट दे रही है। वैसे इस धाकड़ फोन की कीमतों की बात की जाए तो वह 1,49,999 रूपये है लेकिन इस बार फ्लिपकार्ट पर आपको भारी छूट मिल रही है। इस बार आपको इतना अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है कि कंपनी एक लाख रूपये से भी कम कीमत इस फोन की कर सकती है। यानी आंकड़ों को देखा जाए तो आपको महज ही 92 हजार रूपये में ये फोन मिल सकता है। READ ALSO :Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने हिंसा करने वालों को दी कड़ी चेतावनी, 15 दिन के अंदर लूटे हुए हथियार जमां कराने का दिया समय कंपनी आपको इस फोन में बेहद ही दमदार फीचर्स देती है जैसे, 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले, डायनामिक AMOLED पैनल और 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। फोन में आपको एस पेन भी मिलता है, जिससे आप आसानी से फोन को चला सकते हैं। फोन में 12 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज दिया गया है। क्वालकॉम स्रैपड्रैगन 8 जेन दो प्रोसेसर दिए गए हैं। वास्तविक समय रे ट्रेसिंग क्षमताएं और एक वाष्प कूलिंग चैंबर भी है. यह सैमसंग की कस्टम वन यूआई 5.1 स्किन के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है. इसमें 5000 mah की बैटरी है, जो वायर के साथ और बिना वायर के भी चार्ज होता है। इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा जहां से आप आसानी से तस्वीरों को ले सकते हैं। READ MORE :New Launching : बाप रे! इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 5.25 करोड़ की कार, हवा से करती है बातें इसका कैमरा इतना अच्छा है कि सभी मोबाइल फोन को ये फैल करता है। टेलीफोटो लेंस आपको दूर की वस्तुओं को करीब लाने की अनुमति देता है, और अल्ट्रावाइड लेंस आपको विस्तृत दृश्यों को कैप्चर करने देता है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा आपको शानदार सेल्फी लेने देता है.