Bank News : बैंक अकाउंट बंद होने पर घर बैठे निकालें पैसा! जानें कैसे?
Feb 16, 2023, 10:04 IST
Dainik Haryana News : Bank News : कई बार हमारा बैंक खाता बंद हो जाता है हमें पैसों की जरूत होती है पर हम निकाल नहीं पाते हैं। जब हमारे कई बैंकों में खाते हो जाते हैं तो बैंक की और से हमारे खाते बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि आप पैसे कैसे निकालें। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं बैंक खाता बंद होने पर कैसे हमारे पैसों को निकाला जा सकता है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। जानें कौन सा है बैंक अकाउंट : Read Also: Weather Update : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के चलते, कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम जब भी हमारा बैंक अकाउंट बंद(b ank Account Closed) हो जाता है तो सबसे पहले हमें अपने खाते के बारे में जानकारी लेनी होगी के वो कैसा खाता है उसके बाद ही हम क्लेम कर पांएगे। सबसे पहले ये पता लगाएं कि आपका खाता निष्क्रिय है या नहीं। निष्क्रिय खाता(I nactive Account) वह खाता होता है जिसमें ज्यादा समय तक कोई लेन देन नहीं किया जाता है तो बैंक उन्हें अलग श्रेणी में डाल देता है और उसके बाद वो खाते बंद हो जाते हैं जिनसे हमें पैसा निकालने में परेशानी होती है। इसकी जानकारी आपको बैंक की वेबसाइट पर मिल सकती है। उसके बाद ही आप अपने खाते के लिए बैंक की शाखा में जाकर क्लेम कर सकते हैं। अनक्लेम्ड वाला खाता अगर आपके नाम नहीं है तो आपको इसके लिए जिसके नाम पर खाता है उसके नाम पर जाकर क्लेम का फॉम भरना होगा। Read Also: Delhi News: एक और बार अपनी जान गवाकर चुकाई इस लड़की ने प्यार की क़ीमत जानें क्या होता है डोरमेंट अकाउंट :(Know what is a dormant account) और अगर उसकी मौत हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण प्रत्र भी साथ में देना होगा। इन सब स्टेप को फोलो होने के बाद बैंक आपके खाते की जांच करेगा और उसके बाद अगर सब कुछ सहीं होता है तो आपका खाता दौबारा अगर आप खुलवाना चाहते हैं तो खोल दिया जाएगा वरना आपको अपना सारा पैसा मिल जाएगा।