Dainik Haryana News

Beautiful Railway Station : ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन

 
Beautiful Railway Station : ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन
Dainik Haryana News : Most Beautiful Railway Station : जब भी हम कहीं भी ट्रेन से सफर करते हैं तो हमें राश्ते में कुछ ऐसी जगह देखने को मिलती हैं जो हमें जीवन में याद रहती है। और दुनिया में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो अपनी खुबसूरती के लिए जाने जाते हैं। और वहां बहुत सारे पर्यटक भी उन्हें देखने के लिए आते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं और आपको भी पसंद आएंगें।     लंदन का सेंट पैंक्रास रेलवे स्टेशन :     दोस्तों लंदन वैसे भी एक बेहद ही सुदंर शहर है और वहां का सेंट पैंक्रास रेलवे स्टेशन बेदद ही सुदंर है। यह रेलवे स्टेशन 1863 में बनाया गया था और इसके अंदर ही एक होटल भी है जो देखने लायक है। इसको विलियम हेनरी बार्लो ने डिजाइन किया था। मिडलेंड रेलवे कंपनी ने इसका निर्माण किया था।   Read Also: Business Ideas : इन 10 में से शुरू करें कोई एक बिजनेस, हो जाओगे लखपति! न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे टर्मिनल :     दोस्तों इस टर्मिनल को दुनिया का सबसे खूबसूरत टर्मिनल में से एक माना जाता है और इसे 1913 में बनाया गया था। इसको बॉक्स आर्ट ने डिाइन किया था। इसके मेन होल की छत पर काफी सुदंर पेटिंग बनाई गई हैं।     पूर्तगाल रेलवे स्टेशन :       इस रेलवे स्टेशन को साल 1916 में बनाकर तैयार किया गया था और यह देखने में काफी सुंदर भी है। इसके अंदर 20 हजार टिन ग्लेज्ड टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। इसको जोस मार्कस ने डिजाइन किया था।     बेल्जियम रेलवे स्टेशन :   Read Also: Solar Panel : घर की छत पर लगवा लें सोलर पैनल, सरकार दे रही जबरदस्त सब्सिडी   बेल्जियम रेलवे स्टेशन बेहद ही खूबसूरत आपको देखने में लगेगा और इसे साल 1842 में बो वास्तुकार और 1958 में इंटरनेशनल स्टाइल में बनाया गया था। इसके बाद यह साल 2009 में एक खुली इमारत बनाई गई। इसको कैलात्राावा ने डिजाइन किया था।     जापान रेलवे स्टेशन :     जानकारी के मुताबिक यह रेलवे स्टेशन साल 2005 में बना था। इसकी खास बात ेये है कि इसकी टोरी द्वार की तरह दिखाई देती है जो जापान की है। इसे बेहद ही खास तरीके से बनाया गया है।