Bigg Boss 16 : बिग बॉस ने दिया हिंट, विनर का नाम जान आप भी होंगे हैरान
Feb 11, 2023, 10:06 IST
Dainik Haryana News : Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 के फिनाले का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब बस कुछ ही घंटे बाकी है कि हमें हमारा विनर मिल जाएगा। ऐसे में लोग घड़ी की सूई की और बार बार देख रहे हैं। उससे पहले बिग बॉस ने अपने 5 कंटेस्टेंट्स की पूरा सफर वीडियो के जरिए दिया दिया है। जिसे देख प्रियंका और शलिन के आखों में आंसु देखने को मिले, वहीं 3 और टॉपर ने अपनी जर्नी को रूबरू किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस ने जर्नी वीडियो में विनर का हिंट पहले ही दे दिया है और आप भी मेरी तरह ही उस विनर का नाम सुन चौंक जाआगे। आइए खबर में जानते हैं पूरी बात आखिर कौन होगा इस सीजन का वीनर। Read Also: Jaya Kishori Income: कितनी है, जया किशोरी की आमदनी, एक कथा की कितनी लेती हैं, फीस बिग बॉस(Bigg Boss 16) के किसी भी सीजन का जर्नी वीडियो आज तक इतना किसी का भी लंबा नहीं हुआ जितना शिव को हुआ है। बता दें, शिव का जर्नी वीडियो 23 मिनट 10 सैकेंड का, प्रियंका का 21 मिनट 35 सेकेंड, स्टैन का 19 मिनट 30 सेकेंड और अर्चना का 16 मिनट लंबा था। देखने से पता चलता है कि शिव ने पहले ही अपनी जीत अपने नाम पर लिख दी है। और अपना पन्ना अपने नाम कर लिया है। जानें शिव ठाकरे ने जीता लोंगों का दिल : Read Also: Iphone 15 Pro का डिजाइन आया सामने, लुक ऐसी चांद जैसी अब सवाल ये है कि विनर कौन होगा क्योंकि, बिग बॉस ने तो उन्हें टास्क मास्टर कहा और बताया है कि वो इस सीजन के खिलाड़ी हैं। बिग बॉस का कहना है कि आप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल और दिमाग दोनों से ही खेला है। शिव ने बिग बॉस में अपना एक रिकॉर्ड बनाया है और वह फइनल के रूप में उभरकर सामने आए हैं और वो इस सीजन के विनर हो सकते हैं। जय भानुशाली और युविका चौधरी( Yuvika Chowdhary) ने तो साफ कहा कि प्रियंका जीतेगी क्योंकि वो कलर्स का चेहरा हैं। इनके नाम को लेकर पहले से काफी बज है।