Bihaar News: बिहार के पटना में पुलिस के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, पकड़ा कई करोड़ का सोना
Feb 23, 2023, 20:38 IST
Dainik Haryana News: Patna News: कल पुलिस ने खबर मिलने पर 3 लोगों को पकड़ा, जिनके पास 40 पैकेट सोने के पाउडर के मिले । पुलिस ने इन पैकेटों का वजन किया । तो नतीजा चौंकाने वाला था। इन पैकेटों का वजन 37 kg 126 ग्राम निकला। Read More: Joshimath : जोशीमठ में जमीन दरकने का कारण आया सामने, जानकर होंगे हैरान तथा इसकी किमत 21 करोड़ रुपये अनुमान लगाया गया है । पुलिस दवारा पकड़े गए 3 व्यक्तियों में 2 सूडान के रहने वाले तथा एक नेपाल का रहने वाला के रूप में हुई है । ऐसा बताया जा रहा है कि नेपाल का रहने वाला व्यक्ति भारत नेपाल सीमा पर होने वाली गैर कानूनी हरकतों में शामिल रहता है । ये तीनों युवक पटना से मुंबई जाने की तैयारी में थे।