Bollywood News: सोनू सूद ने एक बार फिर किया ऐसा काम, जिसने लोगों का दिल जीत लिया
Feb 23, 2023, 17:54 IST
Dainik Haryana News: Bollywood Tadka: सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी फिल्म फतेह (Film Fateh) में बिहार के एक छोटे से गांव में रहने वाले गरीब परिवार के लड़के को गाने का मौका दिया है। बिहार के पटोरी अनुमंडल के बहुवा गांव के रहने वाले अमरजीत जैकर (Amarjeet Jackar) को सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी फिल्म फतेह में गाना गाने का ऑफर दिया है। सोनू सूद ने अमरजीत जैकर से सोशल मिडिया पर बात करते हुए यह ऑफर दिया है। Read Also: PAN Card : दूसरे को ना करने दें अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल, हो सकता है अकाउंट खाली सोनू सूद के इस ऑफर से बिहार के इस सिंगर की किस्मत चमकने वाली है। अमरजीत जैकर ने भी कहा है कि सोनू सूद से मेरी बात हो चुकी है। में उनका दिल से धन्यवाद करता हूूँ। 27 तथा 28 फरवरी को अमरजीत जैकर मुंबई में ही रहने वाले हैं। Read Also: PM Yojana की 13वीं किस्त से पहले किसानों को मिली बड़ा सौगात इस पर गायक सोनू निगम ( Singer Sonu Nigam) ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे टलैंट को मौका मिलना चाहिए। इसकी कदर करनी चाहिए। एक बार फिर सोनू सूद ने लोगों का दिल जीत लिया।