Budget 2023: बजट से आमजन को मिली खुशखबरी, इन चीजों के रेट में आई कमी
Feb 1, 2023, 16:56 IST
dainik Haryana News : Budget 2023 : आज देश में केंद्रीय बजट पेश हो चुका है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज अपना पांचवा बजट पेश किया है। बजट में हर एक चीज के लिए अलग अलग ऐलान किए गए हैं जैसे, किसानों के लिए, बिजनेस के लिए और कई ऐसे सेक्टर हें जिनके लिए आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं। वहीं, आमजन के लिए भी कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जिनमें कई चीजें ऐसी हैं जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है, उनकी आमजनता की कई परेशानियों बढ़ गई हैं, हालांकि कई चीजें ऐसी भी देखने में आई हैं जिनकी कीमतों में कमी देखने को मिल रही है और आमजन को राहत की सांस आई है। Read Also: Health News : समय से पहले दिखाई देने लगेंगे बूढे,छोड दें ये बुरी आदत जानें किन चीजों के रेट में आई कमी? खिलौनों पर लगने वाले टैक्स को 13 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे खिलौनों की कीमतों में कमी आई है। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बैटरी पर लगने वाला कस्टम ड्यूटी( custom duty) को माफ कर दिया गया है जिसके बाद वाहनों की खरीद में कमी आएगी।मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम की बैंटरी पर गने वाले टैक्स को भी कम कर दिया गया है, जिसके बाद फोन की कीमत में कमी आएगी। टीवी पैनल पर आयात कर को कर करके 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। कौन सी चीज हुई महंगी? सिगरेट पर लगने वाले आपदा आकस्मिक टैक्स को 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है जिसके बाद सिगरेट महंगी हो जाएंगी। सोना, चांदी और प्लैटिनम में आयात के कर को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद सभी धातुएं महंगी हो जाएंगी। किए गए इलेक्ट्रिक वाहन( electric vehicle), सोना, नेफ्था, कैमरे के लैंस, किचन की चिमनी आदि चीजों में भी बढ़ोतरी होगी। Read Also: Indian Railway : सीनियर सिटीजन को वित्त मंत्री ने दी सौगात, रेल किराये में मिलेगी छूट ये भी हुआ ऐलान : इसके साथ वित्त मंत्री द्वारा और भी कई ऐसे ऐलान किए गए हैं जिनके बाद लोगों को भी काफी हद तक फायदा होगा। मंत्री का कहना है कि हमारे देश की आर्थव्यव्स्था एक चमकता हुआ सितारा है जो तेजी से आगे की और बढ़ रहा है। साल 2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय में दौगुनी बढ़ोतरी हो गई है। जो बढ़कर 1.97 हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम आवास योजना के लिए खर्च किए गए पैसों को 66 प्रतिशत से बढ़कर 79 हजार करोड़ फीसदी कर दिया गया है और महिला सेविंग सम्मान पत्र की भी घोषणा की गई है। जिसकी सीमा को बढ़ाकर 15 से 30 लाख रूपये कर दिया गया है। आगे की बात की जाए तो सरकार की और से इनकम टैक्स स्लैब( income tax slab) में भी राहत दी गई है और रेलवे के लिए भी 2.40 लाख करोड़ रूपये इक्ट्ठे किए गए हैं।