Dainik Haryana News

Business : ये बैंक बेच रहा सबसे सस्ता सोना, खरीदने का है मौका

 
Business : ये बैंक बेच रहा सबसे सस्ता सोना, खरीदने का है मौका
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : अगर आप सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता सोना बेच रहा है। SBI ने ट्वीट कर ये जानकारी लोगों तक पहुंचाई है कि आप कल से सस्ता सोना ले सकते हैं।       SBI की और से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड( sovereign gold bond Scheme) मे पैसा लगाने के 6 कारण बताए हैं जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं। 6 से 10 मार्च तक सोने के इश्यूड रेट 5611 रूपये प्रति ग्राम हैं। बैंक का कहना है, अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको सॉवरेन स्कीम में पैसा लगाना चाहिए। आइए जानते हैं क्यों।   Read Also: Success Story Of IAS : स्कूल टाइम में हुआ कई बार फैल, आगे चलकर बन गया IRS अफसर जानें कहां ये लें स्कीम का फायदा?       अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके मन में ये सवाल तो अवश्य की आया होगा के हम इसे कहां से ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसे फाइनेंस और पेमेंट बैंक को छोड़कर कहीं से भी ले सकते हैं। जैसे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आफ इंडिया(NSE), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया(SHCIL), मान्यता प्राप्त डाकघर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड(BSE) आदि कहीं ये भी खरीद सकते हैं।       इसकी मैच्योरिटी की बात की जाए तो वो 8 साल की होती है। पर अगर आप इसे समाप्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 5 साल में भी इसको बंद कर सकते हैं। जब भी आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 1 ग्राम सोने का तो निवेश करना होता ही है।     जानें इस स्कीम के फायदे :   Read Also: Update : 500 रूपये के नोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट   इस स्कीम के तहत आपको हर साल 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। इसमें किसी तरह का जीएसटी(GST) और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है। कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। और आपको अपने सोने के बारे में किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूत नहीं होती है। इसमें आप लोन भी ले सकते हैं।