Dainik Haryana News

Business Idea : आज ही शुरू करें हर घर में डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

 
Business Idea : आज ही शुरू करें हर घर में डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई
Dainik Haryana News : Bussiness Ideas : अगर आप भी पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और किसी बिजनेस को करने क बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बंपर कमाई कर सकते हैं।     जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो 'तेल मिल का बिजनेस' ( oil mill business)है, हर एक घर में खाने का तेल हर एक होटल में हर जगह पर तेल की डिमांड काफी बनी रहती है ऐसे में अगर आप गांव में इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको शुरू में 2 से 3 लाख रूपये का खर्च करना होगा जिसके बाद आपको आराम आराम से कमाई होगी और आप पैसे कमाने लग जाओगे।     बिजनेस अगर आप गांव में शुरू करते हैं तो आपको कच्चा माल, तेल निकालने की मशीन, टिन, और बोतलों को आसानी से खरीद सकते हैं। शहरों के मुकाबले गांव में ये आपको सस्ते में पड़ेंगी।     बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो FSSAI  से लाइसेंस लेना होगा उसके बाद ही आप अपने बिजनेस कसे शुरू कर सके हैं। इसमें ज्यादा जगह में तेल बनाने के उपकरण रखे जाएंगे और इके लिए आपको MSME वेबसाइट से ही आवेदन करना होगा। इस तरह आप इस बिजनेस से कमाल की कमाई कर सकते हैं और अमीर बन सकते हैं।