Business Ideas : महज ही निवेश से हर महीने कमाएं 10 लाख! कमाल का है ये बिजनेस
Feb 15, 2023, 17:12 IST
Dainik Haryana News : Small Business Ideas : आज के समय में हर कोई पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं लेकिन काम कोई मिल नहीं रहा है। अगर हम बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं तो इसमें हमें लगता है कि ज्यादा निवेश की आवश्यकता होगी। लेकिन, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें महज ही एक लाख के निवेश में हर माह 10 लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस कमाल के बिजनेस के बारे में। होता है इतना फायदा : Read Also: UP Kanpur News: UP कानपुर अग्निकांड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला! दरअसल, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो मशरूम का बिजनेस( mushroom business) है, जिसकी बाजार में काफी मांग है। इस बिजनेस में आपको शुरू की लागत 1 लाख रूपये होगी लेकिन बाद में आप हर महीने 10 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। Read Also: Haryana Board Exam : 10वी 12वीं के बच्चे नहीं कर पाएंगे नलक, सरकार ने किया ये काम अगर आप इस खेती को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए शेड की जमीन की जरूत होगी। इसके लिए सबसे पहले आपको गेंह और चावल के भूसे को मिलाकर केमिकल के साथ मिलका कंपोस्ट खाद को तैयार करना होगा। उसके बाद आपको मशरूम के बीज को मिट्टी में लगा देना है। लगाने के बाद यह 40 से 50 दिनों में बाजार में बेचने के लिए तैयार हो जाती है। इसकी कमाई की बात की जाए तो एक किलो मशरूम की कीमत 200 से 300 रूपये किलो होती है और बड़े होटल में अगर आप इसे दे रहे हैं तो यह 500 रूपये किलो बिकती है।