Dainik Haryana News

Business Loan : ये बैंक किसानों को दे रहा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन

 
Business Loan : ये बैंक किसानों को दे रहा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन
Dainik Haryana News : Bank Loan : हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। यहां पर खेती करने के साथ साथ पशु भी पाले जाते हैं और दूध निकाल कर बेचा जाता है। ऐेसे में अगर आप भी एक किसान हैं और पशु पालते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि नाबार्ड किसानों को पशुपालन के लिए 50 प्रतिशत की छूट पर लोन दे रहा है।     नाबार्ड(NABARD) एक ऐसा बैंक है जो ग्रामिण  के सभी बैंकों को रेगुलेट करता है जैसे उनको लोन मुहैया कराना, किसी भी बिजनेस के लिए लोन देना, पशुपालन( animal husbandry) के लिए लोन देना आदि। अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको इस लोन को चुकाने के लिए 9 साल का समय दिया जाता है और अगर आप 9 सालों में भी इस लोन को नहीं चुका पाते हैं तो आपको दो सालों को समय और दे दिया जाता है।   READ ALSO : 7th Pay Commission : DA बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को मिली एक और सौगात! जानें कौन ले सकता है लोन :   READ MORE : Indian Railway : इस रेलवे ट्रेक से कई दिनों में स्टेशन पहुंचती है ट्रेन   दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाबार्ड एक ग्रामिण संस्था( NABARD a rural organization) है यह ग्राम के लोगों को किसानों को किसी भी परेशानी में खेती के लिए लोन को देती है। किसी को कोई बिजनेस करना हो या किसी प्रकार की भैंसों की डायरी खोलनी होता किसानों को ये बैंक लोन देता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये लोन बैंक आपको 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर दे रहा है।