Business Tips : 50 साल की उम्र में खुद के दम पर खड़ी करी 26 करोड़ की कंपनी, अंबानी को भी देती है टक्कर
Dec 29, 2023, 14:42 IST
New Business Tips : वैसे हम 22 साल के बाद ही पैसे कमाने लग जाते है और पैसे कब तक कमाए जाए ये उम्र नही होती है वैसे हम जब तक पैसे कमा सकते है जब तक हमारा स्वास्थ्य सही है आइए जानते है किस प्रकार से 50 साल की उम्र में इस महिला ने खड़ी की 26 करोड़ की कपनी। Dainik Haryana News, Latest Business Tips(New Delhi) : जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर देते है उस उम्र में फाल्गुनी नायर ने बिजनस की शुरूआत की और आज देश की सबसे अमीर महिला सीईओ हैं। करीब दो दशक तक बैंकिंग सेक्टर में काम करने के बाद फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में ब्यूटी-वेलनेस प्रोडक्ट बेचने के लिए आॅनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत की और फिर पीछे मुडकर नहीं देखा। उन्हें भारतीय स्टार्टअप की क्वीन कहा जाता है। उनकी कंपनी कॉस्मेटिक बिजनस में रिलायंस और टाटा ग्रुप को टक्कर दे रही है। फोर्ब्स के मुताबिक फाल्गुनी की नेटवर्थ 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 26,573 करोड़ रुपये है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 949वें स्थान पर हैं। नायका की पेरेंट कंपनी मार्केट कैप 50,484.15 करोड़ रुपये है। Read Also : Business Idea:ये छोटी सी मशीन लगाओ और महीने के लाखों कमाओ फाल्गुनी इस कंपनी की एग्जी6क्यूोटिव चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। उन्हें विरासत में मिली किसी कंपनी या माता पिता के पैसों के बलबूते अपना ये मुकाम नहीं बनाया बल्कि उन्होंने अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय स्टार्टअप की क्वीबन कहा जाता है। 19 फरवरी, 1963 को मुंबई में जन्मीं फाल्गुनी पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ बतौर मैनेजमेंट कंसल्टेंट की थी। साल 1993 में वह कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ जुड़ीं और वहां 20 साल तक काम किया। साल 2005 में वह कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं और 2012 तक इस पद पर रहीं।