Business Tips : किसान आज ही अपने घर में ले आएं इस नशल की भैंस, हर रोज देती है इतने लीटर दूध
Dainik Haryana News, Business Idea(New Delhi): भारत में सबसे ज्यादा पाले जाने वाली भैंसों की श्रृंखला में अगली किस्म कि भैंस सुरती (surti buffalo)नस्ल की है। यह धाकड़ भैंस गुजारत के खेड़ा और बड़ौदा में अधिक पाली जाती है।
सुरती भैंस(surti buffalo) को चरोटारी दक्कनी, गुजराती, नडियाडी ओर तालाबारा के नाम से भी जाना जाता है। इनके नाम उन स्थानों के अनुसार दिए गए हैं जहां ये पाए जाते हैं। इस नस्ल की भैंसों कि बाजार में कीमत 40,000 रूपये से 50,000 रूपये तक हैं।
Read Also:Business Idea : 20,000 लगाकर शुरू करो यह बिजनेस और रोजाना कमाओ ₹1500 तक आसानी से
सुरती भैंस(surti buffalo) की पहचान एवं विशेषताएं
. सुरती भैंस भूरे और हल्के काले रंग की होती है।
. शरीर का आकार बैरल जैसा है।
.नर और मादा भैंसों की ऊंचाई 130 से 135 सेमी तक होती है।
. नर और मादा भैंसों की लंबाई 150 से 155 सेमी तक होती है।
. पूंछ की लंबाई 85 से 90 सेमी तक होती है।
Read More:Business Idea : इस खेती ने किसानों को किया मालामाल, हो रही 6 लाख रूपये की कमाई
. नर सुरती भैंस का वजन 400 से 450 किलोग्राम के बीच होता है
. मादा बन्नी भैंस का वजन 390 से 430 किलोग्राम तक होता है।
.पहला चरण 35 से 45 महीने का होता है।
.सुरती भैंस हर रोज 10 से 15 लीटर दूध देती है।- सुरती .सुरती भैंस औसतन 1900 से 2000 लीटर दूध देती है।