Success Story : आज के समय में हर कोई व्यकित विदेश जाने के इच्छुक है लेकिन आज हम आप पंजाब के एक ऐसे व्यक्ति की सफलता के बारे में बताने जा रहे है जिने अमेरिका से नौकरी छोड़ भारत में आकर 2400 करोड़ की कंपनी शुरू की है आइए जानते है इनकी सफलता के बारे में।
Danik Haryana News, New Success Story(New Delhi) : अलबिंदर ढींढसा ने अमेरिका से नौकरी छोड़कर भारत में ग्रोफर्स कंपनी शुरू की। ग्रोफर्स वेबसाइट और मोबाइल एप के कारण घर बैठे सामान पहुंचाती है। कंपनी ने करीब 4508 करोड़ रूपये की फंडिंग उठाई है। और कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल इयर में 1.8 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया है। आइए जानते है इस कंपनी के बारें में।
Read Also :Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार बेटियों को 18 साल तक हर महीने इतने रूपये देगी सरकार, आप करें आवेदन ऐसे हुई शुरुआत:
भारत आकर अलबिंदर ने जौमेटो डॉट कॉम के साथ काम किया, लेकिन वह खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते। अलबिंदर ने अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बिजनेस की जानकारी जुटाना शुरू किया। अलबिंदर ने देखा कि भारत में डिलिवरी इंडस्ट्री में बड़ा स्कोप है। इसके बाद इसी कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने डिलीवरी का काम करने की प्लानिंग की। इसी दौरान उनकी मुलाकात उनके एक दोस्त सौरभ कुमार से हो गई। उन्होंने अपने दोस्त को यह बात बताई। दोनों दोस्तों ने इसे विचार को अवसर में बदलने का निर्णय किया।
तेजी से बढ़ा बिजनेस:
अलबिंदर ने अपने स्टार्टअप की नींव रखी और ऑनलाइन कंपनी 'वन नंबर' की शुरुआत की। हालांकि बाद में बदलाव के चलते उन्होंने वन नंबर को ग्रोफर्स के नाम से रीब्रांड भी किया। ग्रोफर्स एक ऐसी कंपनी बनकर सामने आई जिसे वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन आर्डर करने की सुविधा मिलती है। यह कुछ ही घंटो में आपको सामान की डिलीवरी कर देती है। लोगों को अलबिंदर का यह आइडिया खूब पंसद आने लगा। देखते ही देखते बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता समेत सभी बड़े शहरों में यह रोजाना 20 हज़ार से भी ज्यादा कस्टमर को अपनी सेवा प्रदान करने वाली स्टार्टअप बन गई। ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टार्टअप ग्रोफर्स का बाद में नाम बदलकर ब्लिंकिट रख दिया गया। बड़ी सफलता हासिल करने के लिए रिस्क लेना भी जरूरी होता है। आज हम आपके एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अमेरिका में अपनी मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर भारत में होम डिलीवरी का काम शुरू किया था।आज वह 2,400करोड़ की कंपनी के मालिक हैं। हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन कंपनी ग्रोफर्स डॉट कॉम के संस्थापक अलबिंदर ढींढसा की। यह कंपनी लोगों को बेकरी सामान, ग्रोसरी का सामान, फ्रुट और सब्जियां, मीट, बेबी केयर प्रोडक्ट आदि घर बैठे मुहैया करती है। अलबिंदर ने घर-घर सामान पहुंचाने का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके सफलता की एक नई कहानी लिख दी।
Read More:Komal Rangili New Dence : कोमल रंगीली ने लचकाई ऐसी पतली कमर, देख पानी-पानी हुए लोग आईआईटी दिल्ली से की इंजीनियरिंग:
2005 में उसे अमेरिका के यूआरएसकॉरपोरेशन में ट्रांसपोर्टेशन एनालिस्ट के तौर पर नौकरी की। कुछ समय बाद अलबिंदर ने नौकरी छोड़ एमबीए किया और भारत लौट आए। पंजाब के पटियाला में पले-बढे अलिबिंदर ने आईआईटी दिल्ली से पढ़े और इंजिनियरिंग की डिग्री ली है। इंजिनियरिंग करने के बाद में अलबिंदर ने अपने करियर की शुरूआत अमेरिका की एक कंपनी से की थी।