Gold Price : साल 2024 में इतने रूपये पर पहुंच सकता है सोने का रेट!
Dec 31, 2023, 18:19 IST
Gold Price In 2024 : अगर आप भी सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। साल 2024 में सोने की कीमतों में काफी तेजी आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं सोने की कीमतें। Dainik Haryana News,Latest Gold Prcie(ब्यूरो): साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है और आज सोने की कीमते 60 हजार को पार कर चुकी हैं और चांदी की कीमतें 70 हजार को पार कर चुकी हैं। एमसीएक्स मार्केट(MCX Market) में सोने की कीमतों में 63,060 रूपये प्रति 10 ग्राम पर व चांदी की कीमतों में 70 हजार के पास जा चुकी है। इंटरनेशन मार्केट में 2058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। घरेलू बाजार में चार मई को पीली धातु का भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में यह 2,083 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बाद में 16 नवंबर को सोना 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। READ ALSO :DA Hike : नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात, बेसिक सेलरी में होगा इतने प्रतिशत इजाफा!