Dainik Haryana News

Post Office की यह धाकड़ स्कीम, महज इतने दिनों में कर रही पैसा डबल

 
Post Office की यह धाकड़ स्कीम, महज इतने दिनों में कर रही पैसा डबल
Post Office Saving Scheme : अगर आप भी भविष्य के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं और किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं जहां से आपका पैसा डबल होकर निकले, तो चलिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ ही दिनों में पैसे को डबल कर देती है। जानने के लिए बन रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Post Office Latest Scheme(नई दिल्ली): पोस्ट ऑफिस लगातार काफी अच्छी और किफायती स्कीमों को लॉन्च करता रहता है। ऐसी ही स्कीम को लॉन्च किया है जिसमें महज ही दिनों में पैसा डबल हो रहा है। 'किसान विकास पत्र'( Kisan Vikas Patra) एक ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम है जिस पर सरकार 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देती है और आप पैसे जमा कराकर कुछ ही दिनों में उसके दोगुने पैसे पा सकते हैं। READ ALSO :Credit Card Rules : इस बैंक ने बदले क्रेड‍िट कार्ड के नियम, जान लें ग्राहक

इतना मिलता है रिटर्न?

अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम( Kisan Vikas Patra) का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। इस योजना में आप महज ही एक हजार रूपये से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। 7.5 प्रतिशत तक सरकार आपको ब्याज दे रही है और सबसे अच्छी बात आपके पैसे को किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। एक बार निवेश करने के बाद आप 100 रूपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का आप केवीपी अकाउंट खुलवा सकते हैं या ज्वांइट खाता भी खुलवा सकते हैं। किसान विकास पत्र में नॉमिनी की भी सुविधा आपको दी जा रही है।

महज 115 महीने में होगा पैसा डबल :

दोस्तों आपको बताते चलें, इस स्कीम में आपको 115 महीने यानी 9 साल 7 महीनों के लिए निवेश करना होगा। इसकी अवधि रकम दो लाख रूपये होगी, अगर आप पांच लाख रूपये का निवेश करते हैं तो 115 महीने बाद आपको 10 लाख रूपये का रिटर्न मिलता है। योजना में राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिग आधार पर होती है। यानी आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। पहले योजना में 123 महीनों में पैसा डबल होता था, फिर सरकार ने इसे कम करके 120 महीने कर दिया और उसके बाद सरकार ने इस समय अवधि को कम करके 115 महीने कर दिया है। READ MORE :Indian Railway : जनरल डिब्बे में अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधा, जान लें सफर करने वाले यात्री

कैसे लें योजना का लाभ:

इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन करना होगा और फिर चेक, केश या ड्राफ्ट से पैसे जमा करने होंगे। हर तीन महीने बाद सरकार इसके ब्याज की समीक्षा करती है और जब भी ब्याज कम या ज्यादा होता है तो उसके अनुसार ही आपका ब्याज जोड़ दिया जाता है। आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र को भी जोड़ना होता है।