Dainik Haryana News

Share Market : निवेशकों की हुई चांदी, महज 15 दिन में ही शेयर बना रॉकेट

 
Share Market : निवेशकों की हुई चांदी, महज 15 दिन में ही शेयर बना रॉकेट
Stock Market Price : अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज ही 15 दिनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Mulitibager Stock(ब्यूरो) : बहुत से लोग हैं जो शेयर मार्केट के जरिए ही करोड़पति हो जाती हैं और ऐसे लोग भी हैं जो शेयर मार्केट के जरिए ही करोड़पति से जीरो पर आ जाते हैं। मार्केट में आज भी ऐसे शेयर हैं जिन्होंने लोगों को करोड़पति बना दिया है। ऐसे ही एक शेयर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने महज ही 15 दिनों में 75 प्रतिशत लाभ निवेशकों को दिया है। READ ALSO :Haryana News : नए साल पर इन जिलों के DC और SP का होने जा रहा तबादला, चेक करें लिस्ट

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी(Indian Renewable Energy Development Agency) :

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी के शेयर( Shares of Indian Renewable Energy Development Agency Price) ने तो इस बार कमाल ही कर दिया है। पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में लिस्टिंग डे के बाद से ही शानदार रैली देखने को मिल रही है. वहीं बीते कुछ दिनों में तो हर रोज इसमें अपर सर्किट लगा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा और 9.97 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ ये 112 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ ये आंकड़ा इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल है.

1 लाख करोड़ के मार्केट पर नजर :

तेजी के बाद कंपनी 5 दिसंबर की बात करें तो रिटेल डिवीजन को लॉन्च किया था। इसके बाद अगले ही दिन काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली। इसके बाद हर रोज शेयर में तेजी देखने को मिली और एक्सपर्ट की माने तो पीएसयू(PSU) कंपनी का नवरत्न का दर्जा भी मिल सकता है। READ MORE :Seema Haider and Anju: अंजू ने उड़ाया मजाक तो सीमा हैदर ने दिया करारा जवाब

शेयर बाजार में ऐसी रही परफॉर्मेंस: 

बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने पर सुबह 9.15 बजे पर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी 104.60 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था. दिनभर के कारोबार के दौरान इसने 112 रुपये के हाई लेवल को छुआ, तो वहीं 98.90 रुपये के लो-लेवल तक भी गया था. 30140 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल भी बुधवार का 112 रुपये का स्तर है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 50 रुपये है। 29 नवंबर को कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुआ था और इसका आईपीओ(IPO) का इश्यू प्राइज 32 रूपये था और लिस्टिंग 50 रूपये पर हुई थी। अब शेयर की कीमत चढ़कर 112 रूपये हो गई है और 75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है।