Dainik Haryana News

Chanakya Niti: जीवन में न करें ये 3 गलतियां, वरना हो जाओगे कंगाल

 
Chanakya Niti: जीवन में न करें ये 3 गलतियां, वरना हो जाओगे कंगाल
Dainik Haryana News: Astro Tips: आचार्य चाणक्य जी ने मानव जीवन के बारे में गहन अध्यन किया है। चाणक्य ने नीतिशास्त्र में मानव जीवन के सुधर के लिए अनेकों बातें कही हैं।     जिसमें से कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप ये गलतियां करेंगे तो वो दिन दूर नही होगा जब आप कंगाल हो जाओगे। आइऐ जानें कौनसी है वो 3 गलतियां   Read More: Share Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, अडाणी ग्रुप में आई जोरदार तेजी   फिजूल खर्च करने से   कुछ लोग जहां 10 रूपये में काम चलता हो वहां 100 रूपये खर्च देते हैं। ऐसा करने वाले लोग जलदी ही कंगाल हो जाते है। इसलिए कंगाल होने से अचना है तो ऐसा करने से बचना चाहिए.   गलत तरीके (2 नंम्बर) से पैसा कमाने पर   Read Also: Cricket News: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा भारत का ये दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज!   कुछ लोग पैसा कमाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। देशी भाषा में इसे 2 नंम्बर का पैसा कहा जाता है। ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी ज्यादा दिनों तक नही रहती और कंगाली आने लगती है।   गलत जगह पैसे लगाने पर   कई व्यक्ति जलदी धन कमाने के चक्कर में पैसे को गलत जगह लगा देते हैं, जैसे जुआ, सट्टा आदि में तथा कुछ लोग शराब की आदत के कारण पैसे की बरबादी करते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। इस बात की पुष्टि नही करता