Chanakya Niti : घर का मुखिया कभी ना करे ये 3 गलतियां
Feb 24, 2023, 11:21 IST
Dainik Haryana News : Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य को कौन नही जानता, उन्होंने अपनी नीति से एक मामूली से बालक को पूरे देश का राजा बना दिया था। अगर हम अपने जीवन में उनकी नीति को अपना लें तो हमारा जीवन कभी खराब नहीं हो सकता है। आचार्य चाणक्य ने घर के मुखिया के बार में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो उसको कभी नहीं करनी चाहिए और अगर परिवार में कुछ परेशानी आती है तो उसको कैसे उनको सही करना चाहिए। कुछ बातें ऐसी भी बताई जो घर को संभालने वाले के लिए है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो घर के मुखिया को तोड़कर रख देती हैं। आइए खबर में जानते हैं वो सारी बातें। Read Also: 5 March से इन राशि के जातकों को हो सकता है भारी नुकसान आचार्य का कहना है कि कट्टू वचन बोलने वाली औरत घर का नाश का कारण बनती है। अगर कोई घर की और सहीं नहीं होती है तो वो पूरे घर और परिवार का विनाश कर देती है, उसके कारण घर के मुखिया की बाहर समाज में बदनामी होती है। ऐसे में उसे बदनामी के साथ जीने से अच्छा मरना लगता है। इसलिए आपको कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसके करने से किसी और को दुख हो। जब हम हमारे घर में नौकर को लगाते हैं अगर वो बेइमान होगा तो वह मालिक की यानी मुखिया की कभी भी जान ले सकता है। Read Also: Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण कई बार हमारे ही घर में ऐसे लोग रहते हैं जो हमारे घर के ही मुखिया को देखकर राजी नहीं होते हैं वो कभी भी उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं आपको ऐसे लोगों को तुरंत ही पहचान कर अपने घर से बाहर कर देना चाहिए वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।