Dainik Haryana News

Traffic Rules: अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो घर पर पहुंच जाएगा चालान

 
Traffic Rules: अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो घर पर पहुंच जाएगा चालान
New Traffic Rules: देश में बढ़ती ट्रैफिक से बहुत सी परेशानी खड़ी हो रही है। लोग जलदी के चक्कर में नियमों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं करते। लेकिन ऐसे ही नियम तोड़ने वालों की खटिया खड़ी होने वाली है। अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो चुकानी होगी भारी कीमत। Dainik Haryana News: #New Technology(ब्यूरो): एक ऐसी टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जाने वाला है, जिसमें अगर यातायात के नियमों को तोड़ा तो अपने आप चालान कट जाएगा और आपके घर तक पहुंचा जाएगा। इस सिस्टम से अपने आप गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन होकर डाटा कलेक्ट कर लिया जाएगा और इसके बाद चालान की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। चालान साधन के मालिक के पास मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा।जब तक चालान की राशी का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक साधन से जुड़े सभी कागजी कार्रवाई रोक दी जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती करने डा रही है। Read Also: Titan Submarine:10 दिन बाद समुद्र से निकाला टाइटन पनडुब्बी का मलबा, मानव अवशेष भी मिले! छत्तीसगढ़ सरकार सड़क पर दौड़ने वाले बिना कागज, फिटनेस और टैक्स के साधनों के खिलाफ सख्त कारवाई के मुंड में नजर आ रही है। जहा बिना दस्तावेज, टैक्स तथा फिटनेस के कोई साधन सड़क पर दिखा तो चालान सीधा उसके घर पर होगा। छत्तीसगढ़ सरकार इस नई टेक्नालॉजी के जरिए कैमरों के माध्यम से सारे काम करने वाली है। साधन की नंबर प्लेट को कैमरे में कैद कर लिया जाएगा तथा इसके जरिए साधन के मालिक का पता तथा जो भी दस्तावेज की कमी होगी उसी के हिसाब से चालान अपने आप कट जाएगा। चालान कटते ही मालिक के पास SMS के जरिए मालिक तक पहुंचा जाएगा। Read Also: DC ऑफिस में सेहरा बांद पहुंचा बुजुर्ग, बोला शादी कराओ या पपप बनाओ छत्तीसगढ़ सरकार के इस नए ट्रैफिक नियमों से तथा टैक्नोलॉजी से सड़क पर दौड़ने वाले साधनों की सामत आने वाली हैं। छत्तीसगढ़ में इस नई टेक्नालॉजी आने के बाद वही लोग सड़क पर साधन ले जाने की हिम्मत कर पाएंगे जिनके पास साधन के पुरे दस्तावेज हैं। देश में बहुत से ट्रैफिक नियम बने हुए हैं, जिनको तोड़ने से आपका चालना कट सकता है। लेकिन कुछ अहम रूल जिनके बिना सड़क पर साधन चलाने से पकड़े जाने पर चालान पकका है। चार पहिया वाहन के लिए जरूरी दस्तावेज का होना जैसे आर-सी, बीमा, पोलयूसन कार्ड, साधन चलाने वाले का Deriving Licences, साधन चलाते समय सीट बैल्ट लगी होनी चाहिए आगे की दोनों सीटों पर। Read Also: 7th Pay Commission : आज शाम महंगाई भत्ते को लेकर होने जा रहा बड़ा ऐलान, कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा! दो पहिया वाहन बाइक के लिए सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, Pollution Card, RC, बाइक का Insurance, चालक के सर पर हेलमेट तथा चालक का Deriving Licences। तो और भी बहुत से नियम हैं, अगर सभी को देखा जाए तो चालान पक्का है। लेकिन हमने जो कुछ जरूरी नियम बताए हैं, अगर आप उनका भी पालन करेंगे तो आप चालान से बच सकते हैं। वैसे तो हर एक नियम का पालन करना जरूरी है।