Credit Card वाले अभी कर लें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान
Mar 8, 2023, 09:29 IST
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : आज इस तकनीक के दौर में कोई ही ऐसा होगा जो क्रेडिट कार्ड(Credit Card) को इस्तेमाल नहीं करता होगा। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. हाल ही में जानकारी मिल रही है। बैंक की और से जानकारी दी जा रही है कि क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का बकाया काफी ज्यादा बढ़ गया है जोे 1.87 लाख करोड़ हो गया है। 10 महीने में ही क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का बकाया 20 फीसदी ज्यादा हो गया है। अकेले जून के बाद ही इसमें 30.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ये भी जानें : Oil Price : आमजन को राहत, तेल के भाव में आई कमी! SBI के सीईओ ने जानकारी दी है कि डिजिटल के कारण लोग क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से काफी ज्यादा खर्च कर रहे हैं। इसका प्रयोग लोग ज्यादातर बिजली पानी के बिल को भरने, अस्पतालों आदि चीजों में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से लेन देन काफी तेजी ये बढ़ रहा है और एक साल में ही इसमें 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। ये भी जानें : IPS Success Story: यह IPS अफसर कर चुका है 250 से अधिक एनकाउन्टर! जानें कितनी है बकाया राशि : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही बैंकों ने 8.25 करोड़ क्रेडिट कार्ड(Credit Card) को जारी किया था। जनवरी 2022 की बकाया राशि की बात की जाए तो वह 1,41,254 करोड़ रूपये थी जो इस साल बढ़कर 1,86,783 करोड़ रूपये हो गई है।