Dainik Haryana News

Cricket News: अब पाकिस्तान की टीम का चयन करेगा ये खिलाड़ी

 
Cricket News: अब पाकिस्तान की टीम का चयन करेगा ये खिलाड़ी
Dainik Haryana News: Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, इस दिगज खिलाड़ी को भी किया गया है । जिसके नाम है, 1 ओवर में 17 गेंद फेंकने का रिकार्ड जिसमें 7 नो बाल(No Ball) और 4 वाइड बॉल(wide Ball) शामिल हैं। अब ये खिलाड़ी पाकिस्तान की जूनियर व सीनियर टीम का चयन करेंगे। इसमें हारून रशीद चयन समिति के प्रमुख होंगें। यासिर हमीद भी इसमें शामिल है ।   चयन समिति मे शामिल ये दिगज खिलाड़ी । चयन समिति मे एक एसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है । जिनके नाम 1 ओवर में 17 गेंद फेंकने का रिकार्ड है ।     एशिया कप(Asia Cup) में दिये खूब रन   Read Also: जानिए, क्या होता है FPO, आमजन के लिए कैसे है फायदेमंद   इस खिलाड़ी का नाम है, मोहम्मद शामी। जिसने एशिया कप में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन दिये, तथा एक ओवर में 17 गेंद फेंकी 7 No Ball, 4 Wide Ball, तथा एक ओवर में 22 रन लूटाऐ।     ये खिलाड़ी बना जूनियर कमेटी का हेड   Read More: Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले आएं यें दमदार SUV   पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे, विकेट-कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को बनाया गया है ।तौसीफ अहमद, अरशद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान हैं. यह पहली बार है जब कामरान, यासिर और सामी को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में शामिल किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) में कई खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, इस दिगज खिलाड़ी को भी किया गया है ।