Cricket Update : एक बार फिर क्रिकेट हुआ शर्म सार, मैच फिक्सिंग में पकड़ा गया ये गेंदबाज!
Feb 8, 2023, 12:52 IST
Dainik Haryana News : Cricket News : पहले भी ऐसा बहुत बार हो चुका है । मैच फिक्सिंग की वजह से कई खिलाड़ीयों का करियर बरबाद हो चुका है । जिस बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । पाकिस्तान का एक खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में पकड़ा गया ।जिस पर सभी फारमेट से 2 साल का बैन लगा दिया गया । कौन है वो खिलाड़ी Read Also: Auto News: टाटा ने जीता लोगों का भरोसा,धड़ा-धड़ बिक रही ये 3 कारें पाकिस्तान क्रिकेट पहले ही मैच फिक्सिंग की वजह से बदनाम है। और अब एक और खिलाड़ी के मैच फिक्सिंग की खबर आई है । इस खिलाड़ी का नाम है, आसिफ आफरीदी जो कश्मीर प्रीमियर लीग में रावलकोट हॉक्स टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने मैच फिक्सिंगमें पकड़े गए। इससे पहले भी मैच फिक्सिंग पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों के करियर बरबाद कर चुका है । मैच फिक्सिंग क्रिकेट जगत का एक घिनौना अपराध है । इससे पुरा क्रिकेट जगत शर्मसार होता है । Read Also: Latest Update : तुर्किये में 8 हजार लोगों की मौत, मलबे के नीचे दबी सात साल की बच्ची ने 17 घंटे की अपने भाई की रक्षा आसिफ आफरीदी ने 35 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए और 65 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 118, 59 और 63 विकेट लिए हैं